24 Apr 2024, 12:45:35 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

जम्मू-कश्मीर : अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 16 2019 10:51AM | Updated Date: Oct 16 2019 10:54AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

आनंतनाग। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों को मंगलवार देर रात आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। जिसके बाद से सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर लिया। अनंतनाग में इस समय सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी है। इस एनकाउंटर में अब तक एक आतंकी के मारे जाने की खबर है। अनंतनाग, दक्षिण कश्‍मीर में आता है और बुधवार तड़के एनकाउंटर शुरू हुआ है। जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस की ओर से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है। पुलिस की ओर से बताया गया है, 'अनंतनाग के बाहरी इलाके में एनकाउंटर जारी है।' फिलहाल इस बारे में और ज्‍यादा जानकारी का इंतजार है। कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक फिलहाल दोनों तरफ से भारी गोलीबारी जारी है। ये मुठभेड़ सुबह करीब 6 बजे शुरू हुआ।
 
ये ऑपरेशन सेना और सीआरपीएफ मिलकर चला रही है। सेना को सुबह एक घर में आतंकियों को छिपे होने की जानकारी मिली थी, इसके बाद ये ऑपरेशन शुरू किया गया। 29 सितंबर को हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने रामबन बटोत में हिजबुल कमांडर ओसामा को ढेर कर दिया था। उसके साथ जाहिद और फारुक भी मार दिए गए। इस एनकाउंटर में बंधक बनाए गए लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया था। ओसामा कई बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुका था।
 
पिछले साल एक नवंबर को बीजेपी नेता अनिल परिहार और अजित परिहार को मार दिया था। ओसामा पर लाखों रुपए का इनाम था। वह किश्‍तवाड़ में हथियार छीनने की वारदात में भी शामिल रह चुका है। ये तब हुआ जब किश्‍तवाड़ को आतंकी मुक्‍त घोषित किया जा चुका था। अनुच्छेद 370 के बाद मुठभेड़ में कमी आई है। सुरक्षाबलों ने गश्त तेज कर दी है।पुलिस का कहना है कि इस समय आतंकी हथियारों की कमी से भी जूझ रहे हैं। इसलिए वह सुरक्षाबलों से हथियार छीन रहे हैं।
 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »