28 Mar 2024, 17:27:02 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

70 साल की बीमार हथिनी से करवाता था मालिक ये काम, देखे तस्वीरें

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 18 2019 9:37AM | Updated Date: Aug 18 2019 9:37AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

कोलंबो। हाथी की बात होते ही आंखों के सामने एक हट्टे-कट्टे विशालकाय जानवर का चित्र उभर जाता है, लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसी हथिनी की फोटो वायरल हो रही है जो किसी को भी विचलित कर सकती है। 70 साल की हथिनी टिकिरी के रिटायरमेंट के बाद भी उसका मालिक उससे काम ले रहा है। हथिनी का शरीर पूरी तरह से गल चुका है और वह ठीक से खड़े होने की स्थिति में भी नहीं है।खास बात यह है कि इतनी खराब हालत होने के बावजूद श्रीलंका में हर साल होने वाले पैराहेरा महोत्सव में टिकिरी को हिस्सा लेने के लिए मजबूर किया जाता है। सोशल मीडिया पर टिकिरी की फोटो तेजी से वायरल हुई।
 
टिकिरी को बचाने के लिए लोगों ने श्रीलंका सरकार से अपील की है ।टिकिरी की जो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, उसमें वह काफी कमजोर दिख रही है। इस पोस्ट में बताया गया है कि टिकिरी को धूएं और शोर-शराबे के बीच देर रात तक काम कराया जाता है। खास बात यह है कि उसकी हालत छुपाने के लिए उसके ऊपर भारी-भरकम और चमकदर लबादा डाल दिया जाता है।सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो के बाद हथिनी के मालिक और परेड का आयोजन करने वालों की आलोचना कर रहे हैं। पर्यटन और वन्यजीव मंत्री जॉन अमरातुंगा ने कहा कि उन्होंने वन्यजीव अधिकारियों को जांच करने का आदेश दिया है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »