29 Mar 2024, 12:15:48 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

हिमाचल सरकार का निवेशकों को आकर्षित करने के लिए दुबई में रोड शो

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 26 2019 7:26PM | Updated Date: Jun 26 2019 7:26PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

दुबई। हिमाचल प्रदेश सरकार ने धर्मशाला में नवम्बर के पहले हफ्ते में प्रस्तावित ‘‘वैश्विक निवेशक सम्मेलन‘‘ में निवेशकों और बड़े उद्योगपतियों को आकर्षित करने के लिये भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की हिमाचल इकाई के सहयोग से गत देर सायं यहां रोड शो का आयोजन किया जिसमें उद्योगजगत के अग्रणी प्रतिनिधियों ने शिरकत की। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस अवसर पर उद्यमियों को सम्बोधित करते हुए हिमाचल प्रदेश में निवेश की अपारसम्भावनाएं विद्यमान होने तथा निवेशकों को आकर्षित करने के लिए सरकार द्वारा उठाए गये कदमों की जानकारी दी तथा उन्हें अवसरों का लाभ उठाने का आव्हान किया। रोड शो का आयोजन आयोजन इंडियन बिजनेस एंड प्रोफेशनल कॉउंसिल ने किया।

रोड शो में बड़ी संख्या में शामिल होने के लिए उद्यमियों का आभार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे संयुक्त अरब अमीरात के लोगों की भारत में निवेश करने के प्रति रुचि और प्रतिबद्धता का पता चलता है। उन्होंने कहा कि देश में गत चार-पांच वर्षों में आशातीत बदलाव आया है और हिमाचल प्रदेश ने भी इन वर्षों में खुद को काफी मजबूत किया है। उन्होंने उद्योग जगत के लोगों को राज्य में विद्यमान निवेश की सम्भावनाओं का लाभ उठाने के लिए आमंत्रित किया। राज्य सरकार की निवेश के लिए बनाई जा रही बेहतर नीतियों पर प्रकाश डालते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि निवेशकों को अनेक प्रोत्साहन और सुविधाएं प्रदान कर रही हैं।

उन्होंने यूएई के लोगों की कार्यकुशलता की सराहना की। उन्होंने कहा कि राज्य पहली बार वैश्विक निवेशक सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है तथा यूएई औद्योगिक क्षेत्र के प्रतिनिधि सम्मेलन भाग लेने तथा राज्य में निवेश के लिये आमंत्रित हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में राष्ट्रीय स्तर के अनेक प्रतिष्ठित शैक्षणिक, प्रशिक्षण एवं तकनीकी संस्थान विद्यमान हैं जिनके परिणामस्वरूप प्रदेश में बेहतर प्रशिक्षित एवं शिक्षित मानव संसाधन उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों, इंजीनियंरिंग, मेडिकलरिंग और प्रबंधन कॉलजों की काफी संख्या होने के कारण यह प्रदेश उद्योग जगत की जरूरतों के अनुसार कुशल मानव शक्ति की आपूर्ति सुनिश्चित कर रहा है।

ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश घरेलू और विदेशी पर्यटकों का सबसे पसंदीदा गंतव्य स्थल है और इनके लिये राज्य में मनोरंजन के लिए एडवेंचर, वाईल्ड लाईफ, ईको-टूरिज्म, हेरिटेज, धार्मिक एवं आध्यात्मिक तथा स्कींग आदि सभी प्रकार की सुविधाएं मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि सरकार राज्य को एक सतत पर्यटन राज्य के रूप में विकसित करने का प्रयास कर रही है ताकि राज्य को भविष्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक बेहतरीन स्थल बनाया जा सके।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »