24 Apr 2024, 18:30:41 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

सूडान की सेना ‘टेक्नोक्रेटिक सरकार’ को ही सत्ता को बागडोर सौंपेगी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 17 2019 1:42AM | Updated Date: Jun 17 2019 1:42AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मॉस्को। सूडान में इस वर्ष अप्रैल में सैन्य तख्ता पलट के बाद सत्ता हाथ में लेने वाली ट्रांजशिनल मिलिट्री काउंसिल(टीएमसी) ने कहा है कि वह टेक्नोक्रेटिक सरकार को ही सत्ता सौंपेगी। टीमएसी के उप प्रमुख मोहम्मद हमदान डागालो ने ‘स्काई न्यूज अरेबिया ब्रोडकास्टर’ को रविवार को दिये एक साक्षात्कार में यह बात कही। उन्होंने कहा कि टीएमसी निकट भविष्य में टेक्नोक्रेटिक सरकार गठित करके उसे सत्ता देने को तैयार है। वह सरकार सूडान के सभी लोगों का प्रतिनिधित्व करेगी। ’’

उन्होंने यह भी कहा कि परिषद अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षों की निगरानी में वह निष्पक्ष एवं लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव कराये जाने के पक्ष में है। उल्लेखनीय है कि सूडान में सैन्य शासन के विरोध में लोग सड़कों पर उतर आये हैं और वे लोकतांत्रिक सरकार की बहाली की मांग कर रहे। सेना ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बल प्रयोग भी कर रही है और अबतक कई लोग मारे जा चुके हैं। ब्रेड की कीमत दोगुनी किये जाने के खिलाफ शुरु आंदोलन उग्र हो गया और इस बीच सेना ने राष्ट्रपति उमर राशिद का तख्तापलट कर दिया है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »