29 Mar 2024, 17:09:48 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

नेपाल के बाद अब बांग्लादेश में चलेगी भारत की ट्रेन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 12 2018 4:23PM | Updated Date: Dec 12 2018 4:24PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। नेपाल के बाद अब भारत बांग्लादेश में रेलवे लाइन बिछाएगी। भारत सरकार ने बांग्लादेश की सरकार से एक समझौता किया है। इस समझौते के तहत समय बचाने के लिए भारतीय रेल बांग्लादेश की सीमा से ट्रेनों का संचालन करेगी। भारतीय रेलवे के अनुसार, यह रेल रुट बांग्लादेश में पेतरापोले-बेनापोले बॉर्डर से एंट्री करेगा और फिर चिलाहाटी-हल्दीबारी बॉर्डर से बांग्लादेश की सीमा से बाहर निकल आएगा।
भारत-बांग्लादेश के बीच रेल संपर्क को मजबूत करने के लिए रेल मंत्रालय एक महत्वकांक्षी योजना पर काम कर रहा है।
 
दरअसल, भारतीय रेल मंत्रालय पुराने सिलिगुड़ी-सियालदेह रेल रुट को फिर से शुरु करने की दिशा में काम कर रहा है। यह रेल रुट बांग्लादेश से होकर गुजरेगा, जिसके साल 2021 तक पूरा हो जाने की उम्मीद जतायी जा रही है। साल 1965 में भारत पाकिस्तान युद्ध के बाद ये रेल रुट बंद कर दिया गया था, जिसे भारत और बांग्लादेश की सरकारें फिर से खोलने जा रही हैं। बता दें कि इस रेल रुट के शुरु हो जाने पर सिलिगुड़ी और सियालदेह के बीच की दूरी 7-11 घंटे कम हो जाएगी।
 
नया रेल रुट तैयार हो जाने के बाद सिलिगुड़ी-सियालदेह के बीच की 573 किलोमीटर की दूरी 200 किलोमीटर तक घट जाएगी, जिससे समय की काफी बचत होगी। फिलहाल इस रुट पर मालगाड़ी चलाने की योजना है। बाद में यात्री गाड़ी चलाने पर भी सहमति बनने की उम्मीद है। भारतीय रेलवे के अनुसार, यह रेल रुट बांग्लादेश में पेतरापोले-बेनापोले बॉडज़्र से एंट्री करेगा और फिर चिलाहाटी-हल्दीबारी बॉडज़्र से बांग्लादेश की सीमा से बाहर निकल आएगा। बांग्लादेश में यह रेल रुट चिलाहाटी, तोरोबारी, निलफामारी, डोमार, सैयदपुर, परबातीपुर, दरशना होते हुए हल्दीबारी से गुजरेगा।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »