08 Dec 2024, 12:59:29 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

कांग्रेस और उसके साथी महिला आरक्षण के फैसले को भटकाने में लगे: PM मोदी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 25 2023 8:20PM | Updated Date: Sep 25 2023 8:27PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और उसके गठबंधन इंडिया को महिला आरक्षण का विरोधी बताते हुए कहा है कि वे इतने बड़े फैसले को भी भटकाने में लगे हैं वहीं उन्होंने राजस्थान की गहलोत सरकार पर लोगों के पांच साल बर्बाद करने का आरोप लगाया और दावा किया कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार आने पर पेपर लीक माफियाओं पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। मोदी सोमवार को यहां दादिया में भाजपा की परिवर्तन संकल्प महासभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस और उसके घमंडिया साथी महिला आरक्षण के घोर विरोधी हैं और वे महिला आरक्षण के इतने बड़े फैसले को भी भटकाने में लगे हैं।
 
उन्होंने कहा कि जो कांग्रेस महिला आरक्षण की बात कर रही हैं, वह यह काम 30 साल पहले कर सकते थी लेकिन कांग्रेसी कभी यह चाहते ही नहीं थे। आज भी नारी शक्ति वंदन अधिनियम के समर्थन में ये लोग मन से नहीं बल्कि माताऔर और बहनों के दबाव में सीधी लाइन में आए हैं। उन्होंने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के दौरान जिन्होंने यह बिल रोका है, कांग्रेस के साथी अभी भी दबाव बना रहे हैं, इसलिए राजस्थान की महिलाओं को सतर्क रहना है।
 
उन्होंने कहा कि वह जयपुर ऐसे समय में आये है, जब भारत का गौरव सातवें आसमान पर है और भारत के सामर्थ्य की वाहवाही हो रही है, जहां कोई नहीं पहुंच पाया, चांद की उस सतह पर भारत पहुंचा है। चन्द्रयान वहां पहुंच गया जो दूनिया का कोई यान नहीं पहुंच पाया। उन्होंने कहा कि जी20 की सफलता से भारत के विरोधी देश भी परेशान और हैरान है। उन्होंने कहा कि गणेश चतुर्थी के अवसर पर नई संसद भवन में काम काज शुरु कर दिया है और भाजपा सरकार ने इसमें पहला सत्र माताओं, बहनों एवं बेटियों को समर्पित किया है। अनेक दशकों से माताएं एवं बहनें लोकसभा एवं विधानसभा में 33 प्रतिशत आरक्षण की आस लगाये बैठी थी।
 
उन्होंने जनसभा में बैठे लोगों से पूछा “यह उम्मीद किसने पूरी की, तब जवाब मिला कि मोदी ने, तब श्री मोदी ने कहा कि नहीं, यह मैंने नहीं किया है, आपकी वोट की ताकत ने करके दिखाया हैं। आपके वोट ने मुझे चुना और मैंने आपकी सेवा की गारंटी दी। आज आपकी यह गारंटी मैंने पूरी कर दी है। आप लोग यह याद रखें कि मोदी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी।”
 
उन्होंने कहा “मै राजस्थान कई बार आया लेकिन इतनी बड़ी तादाद में माताओं और बहनों ने आकर आर्शीवाद दिया उसके लिए मैं इनका ह्रदय से आभारी हूं, गरीब के पास स्वाभीमान होता है, गरीब मेहनत करना जानता है, मेरे पास करने के लिए सिर्फ मेहनत है, पूरे परिश्रम से अपने देशवासियों की सेवा में पूरी तरह जुटा हुआ हूं, इसलिए मैं जो कहता हू करके दिखाता हूं, इसलिए मेरी गांरटी में दम होता है, यह हवा में नहीं कह रहा हूं बीते नौ वर्ष का पूरा ट्रेक रिकार्ड यही है ।”
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »