नई दिल्ली। केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के घर पर पहलवानों की कई घंटों तक बैठक चली। इसके बाद बैठक खत्म होने पर बाहर आए पहलवानों ने कहा है कि वे 15 जून तक प्रदर्शन नहीं करेंगे। इस दौरान पुलिस स्टेटस रिपोर्ट पेश करेगी, उसके बाद आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। पहलवान बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं। इस बीच दिल्ली में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के घर पर पहलवानों की कई घंटों तक मीटिंग चली। मीटिंग खत्म होने पर बाहर आए पहलवानों ने कहा है कि वे 15 जून तक प्रदर्शन नहीं करेंगे। इस दौरान वे पुलिस की स्टेटस रिपोर्ट का इंतजार करेंगे। दरअसल, बातचीत का न्योता मिलने के बाद बुधवार को पहले बजरंग पूनिया अनुराग ठाकुर के घर पहुंचे और फिर साक्षी मलिक भी वहां पहुंचीं। सूत्रों की मानें तो पहलवान बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं। वहीं उनकी ये भी मांग है कि कुश्ती संघ का चुनाव निष्पक्ष तरीके से हो और बृजभूषण के परिवार का कोई भी सदस्य कुश्ती संघ में नहीं होना चाहिए। साथ ही पहलवानों ने अपने ऊपर दर्ज FIR भी रद्द किए जाने की मांग की है।
खेल मंत्री से मिलने के बाद बजरंग पूनिया ने बताया कि सरकार के साथ बातचीत हुई है। 15 जून तक पुलिस को प्रक्रिया पूरी करने को बोला है। तब तक हम कोई प्रदर्शन नहीं करेंगे। जो केस हमारे खिलाफ हुए हैं, वो वापस लिए जाएंगे। जो भी संगठन हमारे साथ जुड़े हैं, उनसे चर्चा करेंगे और आगे की जानकारी देंगे। 15 तारिख तक पुलिस का जो भी प्रोसेस है, उसोक पूरा होने के बाद हमें बताया जाएगा। वहीं साक्षी मलिक ने भी बताया कि हमें 15 जून तक पुलिस द्वारा अपनी जांच पूरी करने तक अपना विरोध स्थगित करने के लिए कहा गया है।