19 Apr 2024, 00:37:04 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

अमेरिकी सेना को चार सप्ताह में इराक छोड़ना होगा : इराक

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 24 2019 2:07AM | Updated Date: Oct 24 2019 2:07AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

बगदाद। इराकी रक्षा मंत्री नजाह हसन अली शामरी ने कहा है कि सीरिया के इराक लौटने वाली अमेरिकी सेना को चार सप्ताह के भीतर देश छोड़ना होगा तथा इसके बाद उन्हें या तो कुवैत या फिर कतर जाना होगा। अल्सुमारिया प्रसारणकर्ता ने बुधवार को नजाह के हवाले से यह खबर दी। नजाह का वक्तव्य अमेरिकी रक्षा मंत्री माइक ऐस्पर से मुलाकात के तुरंत बाद आया है। ऐस्पर बुधवार को यहां औचक दौरे पर आये थे ताकि सीरिया से लौट रहे 1000 अमेरिकी जवानों को लेकर इराक की भूमिका के बारे में विचार-विमर्श कर सकें। 

नजाह ने कहा कि सीरिया के साथ कोई समझौता नहीं होने के कारण अमेरिकी जवान इराक लौट रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुवैत और कतर स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकाने इराक लौटने वाले 150 अमेरिकी जवानों के गंतव्य होंगे। इराकी संयुक्त अभियान कमान ने मंगलवार को इसबात पर जोर दिया था कि अमेरिकी सेना को देश में रहने नहीं दिया जाएगा। अमेरिकी सेना के जवानों ने सीरिया के अलेप्पो, अल हसाख और रकका प्रांतों को छोड़कर इराक लौटना शुरू कर दिया है। अमेरिका ने सीरिया के पूर्वात्तर इलाकों में तुर्की सेना के कुर्दिश मीलिशिया के खिलाफ सैन्य हमले को देखते हुए अपनी सेना वापस बुलाने का फैसला किया है। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »