29 Mar 2024, 12:48:37 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

अमेरिका के न्यू जर्सी के गवर्नर फिलिप डी. मर्फी ने की मोदी से मुलाकात

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 17 2019 1:35AM | Updated Date: Sep 17 2019 1:36AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। अमेरिका के न्यू जर्सी राज्य के गवर्नर फिलिप डी. मर्फी ने आज यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। मोदी ने न्यू जर्सी और भारत के बीच व्यापारिक संबंध बढ़ाने तथा लोगों के बीच आदान-प्रदान का समर्थन करते हुए कहा कि भारत इसमें रचनात्मक सहयोग करेगा। गवर्नर मर्फी ने कहा कि न्यू जर्सी भारत के साथ संबंधों को प्राथमिकता देता है और दोनों के बीच मजबूत साझेदारी के लिए काम करने को प्रतिबद्ध है। परस्पर समानताओं का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि न्यू जर्सी भारत में विविधता तथा अनेकता में एकता का सम्मान करता है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि न्यू जर्सी में भारतीय मूल के अमेरिकीयों की आबादी सबसे अधिक है और वह भारतीय  कारोबार और निवेश का पसंदीदा स्थान है। उन्होंने विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित तथा उच्च शिक्षा में सहयोग के महत्व पर बल दिया। मोदी ने न्यू जर्सी में भारतीय मूल के अमेरिकी समुदाय के कल्याण के बारे में गवर्नर मर्फी की रूचि की सराहना की और कहा कि यह राज्य भारत तथा अमेरीका के बीच सेतु की तरह है। गवर्नर बनने के बाद यह मर्फी की पहली भारत यात्रा है। वह आगरा, मुम्बई, हैदराबाद और अहमदाबाद भी जायेंगे।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »