24 Apr 2024, 01:17:02 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

बढ़ते कोहरे, धुंध ने बिगाड़ी दी राजधानी की आबो-हवा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 8 2018 10:09AM | Updated Date: Dec 8 2018 10:09AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। दिल्ली की हवा एक बार फिर खराब हेने लगी है।यहां हवा ने एक बार फिर यूटर्न ले लिया है। राजधानी दिल्ली में हवा तो ठंड़ी है लेकिन इसी के साथ प्रदूषण से यहां बिलकुल राहत नहीं है। इन दिनों राजधानी में सांस लेना खुद की सेहत से खिलवाड़ करने सा है। यहां हर रोज हवा में प्रदूषण का स्तर और बद से बदतर होता जा रहा है।
 
दिल्ली-एनसीआर में आज भी वहा सांस लेने लायक नहीं है। बात करें आज की हवा की गुणवत्ता की तो आज हवा की गुणवत्ता खराब है। दिल्ली की हवा आज भी खराब श्रेणी में बनी हुई है। आज का AQI PM 2.5 और PM 10 Poor श्रेणी में है। 
 
बता दें कि शुक्रवार को भी दिल्ली-एनसीआर के वातावरण में धुंध छाई रही। केंद्र द्वारा संचालित वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान प्रणाली (सफर) के अनुसार, सामान्य सतह वायु गति एक मात्र मौसम संबंधी कारक है, जो प्रदूषण को असरदार तरीके से संग्रहित नहीं होने दे रही है और कुछ हद तक सकारात्मक रूप से काम कर रही है।
 
मौसम संबंधी कई स्थितियां वायु गुणवत्ता के लिए प्रतिकूल हैं। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एक कार्यकाल ने दिल्ली एनसीआर में ज्यादा प्रदूषण वाले 21 स्थलों की पहचान की है और संबंधित निकाय संस्थाओं को ‘केंद्रित कार्रवाई’ करने का निर्देश दिया। बता दें कि प्रदूषण की ऐसी मार को देखते हुए एनजीटी ने सख्त रवैया अपनाया है। प्रदूषण से निपटने में नाकाम रहने पर एक बार फिर एनजीटी ने दिल्ली सरकार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। 
 
एनजीटी यानी नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने आम आदमी पार्टी पर 25 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। प्रदूषण से जुड़े हुए तकरीबन आधा दर्जन याचिकाओं पर सोमवार को एनजीटी सुनवाई कर रहा था, जिसमें यह भी सामने आया कि एनजीटी के पिछले आदेशों का पालन नहीं किया गया।
 
कोर्ट ने कहा कि हमारी ओर से दिए गए आदेश का अब तक दिल्ली सरकार की ओर से पालन नहीं किया गया जिसके कारण यह कदम उठाया गया। इसके अलावा कोर्ट ने यह भी कहा कि 25 करोड़ रुपये की ये वसूली सरकारी खजाने से नहीं, बल्कि दिल्ली सरकार के अधिकारियों की सैलरी और प्रदूषण फैलाने वाले लोगों से होगी।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »