16 Apr 2024, 14:17:37 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

श्री करतारपुर साहिब कॉरीडोर समारोह में लेने के लिए पाकिस्तान पहुंचे नवजोत सिद्धू

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 27 2018 3:43PM | Updated Date: Nov 27 2018 5:04PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

अमृतसर। श्री करतारपुर साहिब कॉरीडोर के लिए बुधवार को पाकिस्तान में होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान पहुंच गए हैं। वह अटारी-बाघा बार्डर के रास्ते पाकिस्तान गए। इस दौरान सिद्धू काफी खुश नजर आ रहे थे और उन्होंने हाथ उठाकर सबका अभिवादन स्वीकार किया। 
 
सिद्धू को पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने आमंत्रित किया था। सिद्धू के अलावा पंजाब के विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार को भी आमंत्रित किया गया था लेकिन इनमें से कोई भी वहां नहीं गया। दरअसल डेरा बाबा नानक में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडु ने सोमवार को श्री करतारपुर साहिब कारीडोर का नींव पत्थर रख दिया था अब बुधवार को पाकिस्तान में नींव पत्थर रखा जाएगा। 
 
उधर, आज मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज ट्वीट करके कहा कि उनका सपना है कि वह श्री करतारपुर साहिब में माथा टेकने जाएं। उन्होंने लिखा कि श्री करतारपुर साहिब में उनके पारिवारिक लिंक जुड़े हुए हैं जब 1923 में बाढ़ आने के कारण गुरुद्वारा साहिब को असर पड़ा तो उनके दादा महाराजा भूपिंदर सिंह ने गुरुद्वारे की सेवा अपने हाथों में ली थी। कैप्टन ने आस जताई कि अमन शांति कायम होने के बाद वे अपने सपने को पूरा कर सकेंगे। कैप्टन ने यादगारी फोटो भी शेयर की है। उल्लेखनीय है कि सिद्धू इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने भी पाकिस्तान गए थे। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »