18 Apr 2024, 22:32:29 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए चलेगी विशेष ट्रेनें

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 4 2018 2:41PM | Updated Date: Nov 4 2018 2:41PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

गोरखपुर। रेलवे प्रशासन ने आगामी छठ पूजा एवं दीपावली त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए उनकी सुविधा के लिए दो जोड़ी  विशेष ट्रेनों का संचलन किया जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्त ने बताया कि ट्रेन संख्या 01055/01056 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुम्बई-मंडुवाडीह-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुम्बई से एक फेरा विशेष गाड़ी का संचलन  किया जायेगा जिसके फलस्वरूप 01055 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-मंडुवाडीह विशेष गाड़ी 06 नवम्बर को मुम्बई से 00.20 बजे प्रस्थान कर दादर, थाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड़, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, इलाहाबाद से छूटकर दूसरे दिन  05.00 बजे मंडुवाडीह पहुंचेगी।
 
वापसी यात्रा में 01056 मंडुवाडीह-छत्रपाति शिवाजी टर्मिनस मुम्बई विशेष ट्रेन 07 नवम्बर, को मंडुवाडीह से 08.00 बजे प्रस्थान कर उन्हीं स्टेशनों से होते हुए दूसरे दिन 13.50 बजे मुम्बई पहुंचेगी। इस गाड़ी की संरचना में -शयनयान श्रेणी के 14, वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 01, साधारण श्रेणी के 02 तथा एसएलआर के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जाएंगे।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »