28 Mar 2024, 17:12:33 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

जो भी कांग्रेस के साथ गया, उसे मिटने से कोई ताकत नहीं बचा पाई : राजनाथ

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 27 2018 3:46PM | Updated Date: Oct 27 2018 3:46PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। तेलंगाना के हैदराबाद में बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर बन रहे विपक्ष के महागठबंधन पर जमकर तंज कसा। राजनाथ सिंह ने कहा कि आज जैसे हालात पैदा हुए सारी राजनीतिक पार्टियां बीजेपी के प्रभाव से डरी हुई हैं। सारे देश की पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ना चाहती हैं उन्होंने कहा कि जितना बड़ा गठबंधन करना चाहते हो कर लो। 

राजनाथ सिंह ने कहा कि महागठबंधन के पास देश हित से जुड़ा कोई एजेंडा नहीं है सिर्फ एक ही एजेंडा है मोदी रोको, मोदी रोको, मोदी रोको और इसके अलावा कोई एजेंडा नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं विपक्षी दलों को याद दिलाना चाहता हूं जो भी कांग्रेस के साथ गया है उसका सफाया होने से दुनिया की कोई ताकत नहीं बचा पाएगी।  

उन्होंने कहा कि अंत में कहीं सारी विपक्षी पार्टियां जो कांग्रेस के साथ गई थी बाद में कहीं ऐसे हालात ना हो जाए कि सारी विपक्षी पार्टियां आपस में गठबंधन कर लें और फिर बाद में जब कांग्रेस से वो धोखा खा जाए तो मीटू कैंपेन चलाने के लिए मजबूर हो जाएं।  
 
वहीं शनिवार को राजनाथ सिंह ने केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के मामले को लेकर प्रदर्शन कर रही कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि उसके पास जन सरोकार से जुड़ा कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वह लोगों को'गुमराह'कर रही है। सिंह ने कहा, 'कांग्रेस के पास जन सरोकार से जुड़ा कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वह इस तरह के बेवजह के मुद्दे उठा रही है।
 
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता लोगों को इस समूचे प्रकरण में 'गुमराह' कर रहे हैं। सीबीआई निदेशक आलोक वमार् के उन्हें छुट्टी पर भेजने के सरकार के निर्णय के खिलाफ न्यायालय की शरण लेने के बारे में पूछे जाने पर राजनाथ ने कहा, ' हमें जांच रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए।'  कांग्रेस ने सरकार पर सीबीआई के कामकाज में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाते हुए आज देश भर में इसके खिलाफ प्रदर्शन किया था।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »