20 Apr 2024, 14:15:07 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

सीबीआई : राकेश अस्थाना की गिरफ्तारी पर रोक, देवेंद्र कुमार सस्पेंड

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 24 2018 11:29AM | Updated Date: Oct 24 2018 11:30AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। सीबीआई की अंदरूनी लड़ाई और बढ़ गई है। सूत्रों के मुताबिक स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना के सारे अधिकार वापस ले लिए गए हैं। साथ ही सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा और सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना की लड़ाई दिल्ली हाइकोर्ट पहुंच गई। 
राकेश अस्थाना ने दो करोड़ रुपए  घूस लेने के मामले में अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द कराने के लिए दिल्ली हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया।
 
कोर्ट में अस्थाना ने कहा कि एक आरोपी के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है। इसके बाद हाइकोर्ट ने सोमवार तक अस्थाना की गिरफ़्तारी पर रोक लगाते हुए सीबीआई और उसके चीफ को नोटिस जारी किया है। सीबीआई चीफ को राकेश अस्थाना पर लगाए आरोपों का जवाब देना है।  विवाद हवाला और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी मीट कारोबारी मोइन कुरैशी केस में कथित रूप से दो करोड़ रुपये घूस लेने के आरोपों से जुड़ा है। इस केस में सीबीआई डायरेक्टर के निर्देश पर अस्थाना के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद से सीबीआई में घमासान मचा हुआ है।
 
अधिकार वापस लेने का असर
सीबीआई के निदेशक आलोक वर्मा ने भ्रष्टाचार के आरोप झेल रहे राकेश अस्थाना से उनकी सारी जिम्मेदारियां ले ली हैं। आलोक वर्मा की इस कार्रवाई का असर यह हुआ है कि राकेश अस्थाना अब किसी केस के साथ नहीं जुड़े रहेंगे। सीबीआई में वे स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) को हेड कर रहे थे। यह टीम विजय माल्या केस, मोईन कुरैशी केस और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम पर चल रहे केस की जांच कर रही थी। अस्थाना से सभी मामलों की जांच वापस ले गई है।
 
डीएसपी देवेंद्र कुमार सात दिन की कस्टडी में 
रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार किए गए सीबीआई के डेप्युटी एसपी देवेंद्र कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। उधर कोर्ट ने उन्हें सात दिन की सीबीआई कस्टडी में दिया है। देवेंद्र कुमार पर भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना का साथ देने का आरोप है। स्पेशल सीबीआई जज संतोष स्नेही मन ने कुमार की कस्टडी सीबीआई को सौंपी है। सीबीआई ने कोर्ट से 10 दिन की हिरासत की मांग की थी। सीबीआई ने देवेंद्र कुमार के दफ्तर और घर पर छापा मारकर कई अहम दस्तावेज कब्जे में लिए थे। मीट कारोबारी मोइन कुरैशी से जुड़े मामले की जांच कर रहे देवेंद्र कुमार को सोमवार को गिरफ्तार किया गया था। देवेंद्र पर सतीश सना का बयान दर्ज करने में गड़बड़ी करने का आरोप है। सीबीआई ने 10 दिन की कस्टडी की मांग की थी।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »