29 Mar 2024, 19:17:40 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

मोदी का विरोध करेंगे 75000 गुजराती - मनाएंगे शोक, 72 गांवों में नहीं जलेगा चूल्हा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 21 2018 11:57AM | Updated Date: Oct 21 2018 11:57AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

अहमदाबाद। केंद्र और गुजरात सरकार दुनिया की सबसे ऊंची सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा स्टेच्यू आॅफ यूनिटी के अनावरण की तैयारी कर रही है, लेकिन प्रतिमा के निकट स्थित गांवों के हजारों ग्रामीण इस परियोजना के विरोध में भारी प्रदर्शन करने की तैयारी में हैं। 
182 मीटर ऊंची सरदार पटेल की आदमकद प्रतिमा का अनावरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अक्टूबर को करेंगे।
 
नर्मदा जिला के केवड़िया में स्थानीय आदिवासी संगठनों ने कहा कि स्टैच्यू आॅफ यूनिटी परियोजना से प्रभावित लगभग 75,000 आदिवासी प्रतिमा के अनावरण और प्रधानमंत्री का विरोध करेंगे। आदिवासी नेता डॉक्टर प्रफुल वसावा ने कहा, उस दिन हम शोक मनाएंगे और 72 गांवों में किसी घर में खाना नहीं पकाया जाएगा। वह परियोजना हमारे विनाश के लिए है। असावा ने कहा कि असहयोग आंदोलन को प्रदेश के लगभग 100 छोटे-बड़े आदिवासी संगठन समर्थन दे रहे हैं। 
 
विरोध प्रदर्शन में उत्तरी गुजरात के बनसकांठा से दक्षिणी गुजरात के डांग्स जिले तक लगभग नौ आदिवासी जिले आंदोलन में भाग लेंगे। उन्होंने कहा, 31 अक्टूबर को बंद सिर्फ स्कूलों, कार्यालयों या व्यावसायिक संस्थानों तक ही सीमित नहीं रहेगा, बल्कि घरों में भी (खाना ना पकाकर) विरोध किया जाएगा। नर्मदा नदी के पास साधु बेट द्वीप पर लगातार करीब 3400 मजदूर और 250 इंजीनियर स्टेच्यू आॅफ यूनिटी को अंतिम रूप दे रहे हैं। नर्मदा बांध के निचले इलाके में दुनिया की यह सबसे ऊंची प्रतिमा है जिस पर करीब 2389 करोड़ रुपए की लागत आ रही है। देशभर से इसके लिए लोहे जमा किए गए हैं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »