25 Apr 2024, 08:00:14 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

पाक आर्मी चीफ से गले मिलने पर सिद्धू से कांग्रेस भी नाराज

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 20 2018 9:37AM | Updated Date: Aug 20 2018 9:37AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। भारत आते ही पूर्व क्रिकेटर और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के सुर बदल गए हैं। पाक आर्मी चीफ से गले मिलने और पीओके के प्रेजिडेंट के बगल में बैठने को लेकर उन्होंने अपने ही अंदाज में फिर से सफाई देने की कोशिश की है। आपको बता दें कि सिद्धू पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने इस्लामाबाद गए थे, पर उनका दौरा विवादों में घिर गया। बीजेपी ने सीधे कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए सिद्धू के पाकिस्तान दौरे को 'अपराध' करार दिया है। उधर, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भी गहरी नाराजगी जताई है।  
 
रविवार को भारत लौटते ही सिद्धू ने शपथ ग्रहण के दौरान पाक आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा से गले मिलने को लेकर पैदा हुए विवाद पर कहा कि अगर कोई (जनरल बाजवा) मेरे पास आता है और कहता है कि हमारी संस्कृति एक है और हम गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व पर करतारपुर बॉर्डर खोल देंगे, तो मैं और क्या कर सकता था?
 
समारोह के दौरान सिद्धू पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के प्रेजिडेंट के बगल में बैठे देखे गए। इस पर बीजेपी ने सख्त प्रतिक्रिया दी। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने यहां तक कह दिया कि क्या कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सिद्धू को सस्पेंड करेंगे? अब सिद्धू ने कहा है, 'अगर आपको मेहमान के तौर पर आमंत्रित किया जाता है तो आपको जहां कहा जाता है आप वहां बैठते हैं। मैं कहीं और बैठा था लेकिन उन्होंने मुझसे वहां बैठने को कहा।' 
 
दरअसल, सिद्धू और पीओके के प्रेजिडेंट मसूद खान पहली पंक्ति में साथ बैठे थे। इससे पहले शनिवार को इस्लामाबाद में मीडिया को संबोधित करते हुए सिद्धू ने कहा था, 'यह हमारा कर्तव्य है कि हम वापस जाकर अपनी सरकार से एक कदम आगे बढ़ने को कहें क्योंकि यहां के लोग दो कदम आगे बढ़ने को तैयार हैं।' 
 
सिद्धू रविवार को वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत लौटे। इस दौरान जनरल बाजवा से गले मिलने को लेकर उन्होंने कहा, अगर कोई व्यक्ति आकर कहता है कि हम एक ही संस्कृति के हैं तो हम क्या करेंगे?" वहीं, पीओके नेता के पास बैठने पर कहा, अगर कहीं हमें बुलाया जाता है तो जहां कहा जाता है वहीं, बैठना पड़ता है। 
 
मुख्यमंत्री अमरिंदर काफी नाराज 
इस बीच सिद्धू के पाक दौरे को लेकर हुए विवाद पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने रविवार को कहा, 'जहां तक शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का सवाल है तो वह निजी तौर पर वहां गए थे और इसका हमसे कोई लेना-देना नहीं है।' पीओके के प्रेजिडेंट के पास बैठने को लेकर उन्होंने कहा कि हो सकता है कि उन्हें (सिद्धू) पता न हो कि वह (मसूद) कौन थे। सीएम ने आगे कहा, 'लेकिन जहां तक पाकिस्तान के आर्मी चीफ से गले मिलने का सवाल है तो मैं इसके पक्ष में नहीं हूं। पाकिस्तान के सेना प्रमुख को लेकर इस तरह उनके द्वारा स्नेह दिखाना गलत था।'
 
अमरिंदर सिंह ने कहा कि हर रोज हमारे जवान शहीद हो रहे हैं। ऐसे में पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल बाजवा को गले लगाना- मैं इसके खिलाफ हूं। वास्तव में इंसान को समझना चाहिए कि हमारे जवान हर रोज मारे जा रहे हैं? उन्होंने कहा, 'मेरी अपनी रेजिमेंट ने कुछ महीने पहले एक मेजर और दो जवानों को खो दिया। हर रोज किसी को गोली लग रही है। क्या जो इंसान ट्रिगर दबा रहा उसका दोष है या वह शख्स इसके लिए जिम्मेदार है जो चीफ है और वह चीफ जनरल बाजवा हैं।' अमरिंदर ने कहा कि कोई यह भी नहीं कह सकता कि मैं जनरल बाजवा को नहीं जानता था क्योंकि नाम तो यूनिफॉर्म पर लिखा रहता है। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »