29 Mar 2024, 10:30:31 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

कश्मीर में इस साल जून तक 100 आतंकी मारे गए, 43 जवान शहीद

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 19 2018 9:38AM | Updated Date: Jul 19 2018 9:38AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में इस साल जनवरी से जून तक सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 100 आतंकियों को मार गिराया। इस दौरान 43 जवान आतंकी घटनाओं में शहीद हुए। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने बुधवार को राज्यसभा में यह जानकारी दी। उनसे घाटी में हिंसा को लेकर सवाल पूछा गया था।
 
अहीर ने बताया कि इस साल 6 महीने में कश्मीर में 256 आतंकी घटनाएं हुईं। इनमें 16 नागरिक भी मारे गए।रमजान के बाद 17 जून को सरकार ने संघर्ष विराम खत्म करने का ऐलान किया था। आॅपरेशन आॅलआउट-2 में 19 जून को त्राल में जैश-ए-मोहम्मद के तीन बड़े आतंकी मारे गए थे।
 
22 जून को अनंतनाग में इस्लामिक स्टेट जम्मू एंड कश्मीर (आईएसजेके) का सरगना दाऊद अहमद सोफी उर्फ बुरहान समेत चार आतंकी मारे गए। 29 जून को पुलवामा और कुपवाड़ा में दो आतंकी मारे गए। इससे पहले 26 अप्रैल को त्राल में जैश-ए-मोहम्मद के शीर्ष कमांडर मुफ्ती यासिर समेत 4 आतंकी मारे गए।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »