29 Mar 2024, 20:56:55 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

टीचर की विदाई में बिलख पड़े बच्चे धरना दिया, रोकना पड़ा तबादला

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 23 2018 10:01AM | Updated Date: Jun 23 2018 10:01AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। तमिलनाडु के तिरुवल्लूर में बुधवार को एक सरकारी स्कूल के शिक्षक की विदाई के वक्त भावुक करने वाले हालात बन गए।तबादले के बाद जा रहे अंग्रेजी के शिक्षक को बच्चों ने रोते हुए चारों ओर से घेर लिया। वो उन्हें किसी भी कीमत पर नहीं जाने देना चाहते थे।
 
उन्हें सरकार के आदेश का हवाला दिया गया तो वे धरने पर बैठ गए। आखिरकार शिक्षा विभाग को आदेश 10 दिन के लिए टालना पड़ा। संगीतकार एआर रहमान ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस खबर का जिक्र किया है।
 
शिक्षक का नाम जी भगवान है। वे छठवीं से लेकर दसवीं क्लास तक के बच्चों को पढ़ाते हैं। उनका तबादला तिरुत्तणि जिले के सरकारी स्कूल में किया गया है। तिरुवल्लूर के स्कूल में उनकी जगह दूसरे शिक्षक ने ज्वाइनिंग भी ले ली है। 
 
गांव में ऐसे ही शिक्षकों की जरूरत
जी भगवान का कहना है कि उन्होंने यहां सिर्फ वेतन ही नहीं लोगों का प्यार और सम्मान भी कमाया है। उधर, शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि गांवों में ऐसे ही शिक्षकों की जरूरत है। अब बच्चों और उनके माता-पिता से बात करके ही इस मसले का हल निकाला जाएगा।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »