29 Mar 2024, 17:09:36 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

कांग्रेस पर बरसे मोदी, कहा- 70 साल में किसानों के लिए कुछ नहीं किया

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 5 2018 1:48PM | Updated Date: May 5 2018 1:48PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। कर्नाटक के तुमकुरु में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के तुरंत बाद मुझे इस धरती के वंदन का सौभाग्य मिला था। यहां के हर हिस्से में मुझे बीजेपी के लिए उत्साह दिखता है। ये कर्नाटक की धरती, समाज और देश के लिए दिन-रात सोचने वाले संतों की धरती है. गरीब से गरीब व्यक्ति के जीवन में बदलाव कैसे आएं, इसके लिए यहां के संतों ने जो काम किए हैं, वे देश के लिए प्रेरणा देने वाले हैं।

मोदी ने कांग्रेस का निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस हर चुनाव में गरीब-गरीब की माला जपते हुए खेल खेलती है। जब से गरीब का बेटा प्रधानमंत्री बना, तब से कांग्रेस ने 'गरीबी' का मुद्दा उठाना बंद कर दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 50 साल तक राज किया। अगर आपने किसान के लिए कुछ किया होता, तो मेरा किसान मिट्टी में से सोना पैदा करके दे देता। उन्होंने कहा कि किसानों की वर्तमान मुश्किलें कांग्रेस की पुरानी नीतियों के कारण हैं। 
 
पीएम मोदी ने कांग्रेस और जेडीएस के बीच पर्दे के पीछे साठ-गांठ का आरोप लगाया। उन्होंने कहा-सब कहते हैं जेडीएस कांग्रेस को नहीं हरा सकती। कर्नाटक में अगर कोई सरकार बदल सकता है तो वह बीजेपी ही है। पीएम मोदी ने कहा, "हम कांग्रेस के पापों को धो रहे हैं। इतने साल से कांग्रेस शासन में थी, उसने क्‍यों कुछ नहीं किया और इस देश के किसान कर्ज में डूब गए। उन्‍हें आत्‍महत्‍या करनी पड़ रही है।" 
 
पीएम मोदी ने कहा कि किसानों के नाम पर राजनीति करने वाली कांग्रेस से मैं पूछना चाहता हूं कि हेमवती नदी का पानी हमारे तुमकुरु के किसानों को क्यों नहीं मिला। हम ईमानदारी के साथ हेमवती और नेत्रावती नदियों को जोड़कर काम करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हर दिन झूठ बोलती है। बंगलुरु कॉर्पोरेशन में गठबंधन का मेयर है। ये क्यों छिपाते हो। लोगों को बेवकूफ बनाना बंद करे कांग्रेस।
 
सभी सर्वे में जेडीएस राज्य में नंबर तीन पर भी नहीं आ रही है। ऐसे में पार्टी को अपना वोट देकर खराब न करे, सिर्फ बीजेपी ही कांग्रेस को हरा सकती है। जेडीएस कांग्रेस को नहीं हरा सकती, कर्नाटक में अगर कोई सरकार बदल सकता है तो वह है बीजेपी। पीएम मोदी ने राज्य के लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप सब 12 मई को बीजेपी के कमल चुनाव चिह्न को अपना वोट दें। अगर कोई राज्य का भाग्य बदल सकता है, तो वह बीजेपी के किसान नेता येदियुरप्पा हैं। अब वक्त आ गया है कि चुनाव में हराकर हम कांग्रेस को सजा दें।
 
अपनी रैली की जानकारी देते हुए उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि आज फिर से मुझे कर्नाटक की अपनी बहनों और भाईयों के साथ जुड़ने का मौका मिला है। राज्य की चार रैलियों को संबोधित करुंगा। पीएम मोदी आज सुबह 11बजे से तुमाकुरु में, 2 बजे से गदग में, चार बजे से शिमोगा में और मैंगलूरु में 6.30 बजे से जनसभा को संबोधित करेंगे।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »