19 Apr 2024, 20:36:31 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

जिन्ना प्रकरण बवाल के बाद अब एएमयू में 5 दिन के लिए पढ़ाई ठप

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 4 2018 9:44AM | Updated Date: May 4 2018 9:44AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में जिन्ना की तस्वीर हटाने को लेकर बुधवार को हुए बवाल के बाद छात्रसंघ ने पांच दिन तक एकेडमिक कार्य ठप रखने का एलान किया है। इस दौरान परीक्षा व प्रैक्टिकल भी नहीं होंगे। एएमयू प्रशासन, टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ का भी इन्हें मूक समर्थन है। बुधवार देर रात जनरल बॉडी मीटिंग (जीवीएम) के बाद सुबह छात्रसंघ ने पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की सुरक्षा में नाकाम रहने पर एसएसपी अजय साहनी को हटाने, प्रदर्शनकारी हिंदूवादी नेताओं व उनके साथ आए पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की। बवाल के चंद घंटे पहले ही साहनी आजमगढ़ से स्थानांतरित होकर यहां पहुंचे थे।

एएमयू के कुछ छात्रों ने अलीगढ़ के सिविल लाइंस थाने में शिकायत की, जिसमें घटना का मुख्य साजिशकर्ता स्थानीय भाजपा सांसद सतीश गौतम को बताया। मुख्य द्वार पर सैकड़ों छात्र पूरे दिन डेरा डालकर मोदी-योगी व पुलिस के खिलाफ नारे लगाते रहे। जिन्ना का पुतला फूंकने व एएमयू के मुख्य द्वार बॉबे सैयद पर नारेबाजी कर रहे हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं से बुधवार को एएमयू छात्रों का हलका टकराव हुआ था। इसके बाद पुलिस और छात्रों में जमकर झड़प हुई। मामले में अभी तक पांच शिकायतें आई हैं। पहली, एएमयू बुल (यूनिवर्सिटी सुरक्षाकर्मी) की, दूसरी एएमयू सिक्योरिटी टीम व तीसरी पुलिस ने दर्ज कराई, जबकि चौथी तहरीर हिंदूवादी नेताओं की और पांचवीं गुरुवार को एएमयू छात्रों ने दी है।

आरएसएस के खिलाफ खड़े होने की अपील
इसके पहले छात्रसंघ ने सभी सेक्युलर संगठनों से आरएसएस के खिलाफ खड़े होने की अपील की। एएमयू टीचर्स एसोसिएशन ने भी छात्रों के समर्थन में व दोषियों पर कार्रवाई के लिए मार्च भी निकाला। वहीं, हिंदू जागरण मंच के एएमयू सर्किल पर गोष्ठी के लिए नहीं आने पर अफसरों ने चैन की सांस ली। एएमयू के आसपास आरएएफ व पीएसी तैनात है। मुख्य द्वार का रास्ता बंद है। गुरुवार को आए आगरा जोन एडीजी अजय आनंद ने कहा कि बवाल में पुलिस की लापरवाही की जांच एसएसपी को सौंपी है। दूसरी ओर उनसे पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में जिन्ना पर पत्र लिखने वाले भाजपा सांसद सतीश गौतम ने मुलाकात की।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »