24 Apr 2024, 16:26:04 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

दुनिया के 15 सबसे प्रदूषित शहरों में 14 भारत के, कानपुर सबसे ऊपर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 2 2018 12:14PM | Updated Date: May 2 2018 12:36PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। भारत में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए भले ही कवायद तेज कर दी गई हो लेकिन हाल में आई विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (डब्‍ल्‍यूएसचओ) की रिपोर्ट ने सभी कवायद की पोल खोल दी है। डब्‍ल्‍यूएसचओ की रिपोर्ट में दुनिया के 20 सबसे प्रदूषित शहरों की जानकारी दी गई है। 
 
इस लिस्ट में भारत के 14 शहर शामिल हैं। यह आंकड़े इन शहरों की जहरीली हवा की गुणवत्‍ता जांचने के बाद जारी किए गए हैं। रिपोर्ट में पीएम 10 और पीएम 2.5 के स्‍तर में आने वाले शहरों को रखा गया है। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (डब्‍ल्‍यूएसचओ) की रिपोर्ट ने एक बार फिर भारत को आने वाले खतरों से आगाह किया है। 
 
डब्‍ल्‍यूएसचओ की रिपोर्ट ने भारतीय हवा दुनिया में सबसे ज्‍यादा प्रदूषित हैं। रिपोर्ट के मुताबिक टॉप 20 शहरों में भारत के 14 शहरों को शामिल किया गया है। रिपोर्ट में हवा में पाए जाने वाले सल्‍फेट, नाइट्रेट और कार्बन जैसे प्रदूषक तत्‍वों की जांच की गई है। 
 
रिपोर्ट में भारत के जिन शहरों को शामिल किया गया है उनमें नई दिल्ली, फरीदाबाद, गुड़गांव, कानपुर, गया, पटना, वाराणसी, मुजफ्फरपुर, जयपुर, पटियाला, श्रीनगर और जोधपुर शामिल हैं। इन सभी शहरों में पीएम 2.5 बहुत उच्च स्तर पर दर्ज किया गया है। 
 
कानपुर - 173
फरीदाबाद - 172
वाराणसी - 151
गया - 149
पटना - 144
दिल्ली - 143
लखनऊ - 138
आगरा - 131
मुजफ्फरपुर - 120
श्रीनगर - 113
गुरुग्राम - 113
जयपुर - 105
पटियाला - 101
जोधपुर - 98
अली सुबह अल-सलेम (कुवैत) - 94
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »