29 Mar 2024, 05:00:58 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

आसाराम ने जेल से जारी किया नया ऑडियो टेप, हुआ वायरल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 28 2018 1:02PM | Updated Date: Apr 28 2018 1:03PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

जोधपुर। नाबालिग से बलात्कार करने के मामले में जोधपुर की अदालत ने खुद को भगवान कहने वाले आसाराम को उम्रकैद की सजा दी है। बुधवार को आसाराम को सजा सुनाई गई थी और इसके दो दिन बाद ही उसका एक ऑडियो सोशल मीडिया पर आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शुक्रवार को आश्रम के सोशल मीडिया अकाउंट से आसाराम की फोटो लगाकर एक ऑडियो प्रसारित किया गया। इस ऑडियो में आसाराम भक्तों के लिए एक संदेश देता है। वह कहता है- पहले शरद और शिल्पी को निकलवाएंगे। बाद में हम तुम्हारे बीच आ जाएंगे। 
 
आडियो संदेश से ऐसा लग रहा था कि आसाराम भक्तों को उपदेश दे रहा है। जेल के एक अफसर ने इस बात की पुष्टि की कि शुक्रवार को आसाराम ने फोन पर एक नंबर पर बात की थी लेकिन सोशल मीडिया पर ऐसी क्लिप चलने की जानकारी नहीं है। यह संभव है कि उसने फोन पर जो कहा उसे रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया गया।
 
इस ऑडियो टेप में उसमें आसाराम ना सिर्फ खुद बाहर निकलने की बात कर रहा है बल्कि वह अपने राजदार शिल्पी और शरद को जेल से आजाद कराने को बोल रहा है। बता दें कि शिल्पी छिंदवाड़ा आश्रम की वॉर्डन थी जबकि शरद हॉस्टल का संचालक। दोनों ने आसाराम के हर जुर्म में उसका साथ दिया जिन्हें नाबालिग से रेप केस में दोषी करार देते हुए 20-20 साल की सजा सुनाई गई।
 
सोशल मीडिया पर वायरल हुए संदेश में आसाराम ने कहा कि जितनी बड़ी गाज गिरती है, उतने बड़े रास्ते भी बन जाते हैं। आडियो में कहा कि मेरे साधक मेरी बात मान कर जोधपुर नहीं आए, इसलिए साजिश करने वाले सफल नहीं हो पाए। कुछ लोग आश्रम के लैटरहैड को कॉपी करके अनर्गल मैसेज कर रहे हैं, इनसे सावधान रहना । सिर्फ लक्ष्मी, नारायण सांई और भारती ही मेरा परिवार है, ऐसा कहने वाले गलत है, पूरी दुनिया ही मेरा परिवार है, जिसमें लाखों-करोड़ों सदस्य हैं।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »