28 Mar 2024, 19:21:21 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

पीएम ने कहा नहीं बदलेगा एससी-एसटी एक्ट

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 14 2018 10:08AM | Updated Date: Apr 14 2018 10:08AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर दिल्ली में 26 अलीपुर रोड स्थित डॉ. आंबेडकर राष्ट्रीय स्मारक को देश को समर्पित किया। इस स्मारक की आधारशिला प्रधानमंत्री मोदी ने 21 मार्च 2016 को रखी थी। इस दौरान उन्होंने अपने भाषण में कहा कि, 26 मार्च को मैंने इस स्मारक का शिलान्यास किया था और आज मैं इसे देश को समर्पित कर रहा हूं। पीएम मोदी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कहा कि एससी-एसटी एक्ट के प्रावधानों में कोई बदलाव नहीं होगा। हमारी सरकार ने इस एक्ट को मजबूत करने का काम किया है। 
 
पीएम ने कहा कि 6 दिन की छु्ट्टी के चलते सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल करने में देरी हुई। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के इतिहास से बाबा साहब का उल्लेख हटाने के लिए कांग्रेस ने अपनी सारी शक्तियों का इस्तेमाल किया। यह इतिहास का कड़वा सच है कि जब बाबा साहेब जीवित थे, तो कांग्रेस ने उन्हें अपमान करने का कोई मौका नहीं छोड़ा था।
 
उन्नाव और कठुआ पर भी बोले
 
प्रधानमंत्री ने आखिरकार कठुआ और उन्नाव गैंगरेप मामले में भी चुप्पी तोड़ दी है। गैंगरेप की दोनों घटनाओं पर उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं से पूरा देश शर्मसार है। बेटियों को न्याय मिलकर रहेगा। न्याय दिलाना हमारी जिम्मेदारी है। जिस तरह की घटनाएं हमने बीते दिनों में देखीं हैं, वो सामाजिक न्याय की अवधारणा को चुनौती देती हैं। एक समाज के रूप में, एक देश के रूप में हम सब इसके लिए शर्मसार हैं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »