17 Apr 2024, 05:11:16 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की नापाक हरकत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 20 2018 4:43PM | Updated Date: Mar 20 2018 4:43PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

बीकानेर। पाकिस्तान द्वारा सोशल मीडिया के जरिए सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं को भड़काने का मामला उजागर हुआ है। पाकिस्तान की इस हरकत की खुफिया एजेंसियां जांच कर रही है।

पाकिस्तान से संचालित हो रहे इन वाट्सअप ग्रुपों की जानकारी मिलने पर खुफिया एजेंसियां सक्रिय हो गईं हैं और एजेंसियों के अधिकारी इस पूरे मामले की पड़ताल के लिए सूरतगढ़ छावनी के नजदीक निरवाणा और सादकवाली जोहड़ी गांवों में पहुंचे। इन गांवों के कई युवाओं को इन ग्रुपों में जोड़ा गया है। खुफिया एजेंसियों को पाकिस्तान के वे नम्बर मिल गये हैं, जिनसे ये ग्रुप संचालित किये जा रहे हैं। इन नम्बरों का तकनीकी विश्लेषण करके पता लगाया जा रहा है कि ये कहां से संचालित हो रहे हैं।

सूत्रों ने बताया कि चार-पांच वर्ष पहले फेसबुक के जरिये यहां के लोगों को अपने जाल में फंसाने की कोशिश करते थे। इन मामलों में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ होने से स्थानीय खुफिया सूत्र इनकार नहीं कर रहे।

कुछ दिनों से गंगानगर जिले के सूरतगढ़ छावनी के आसपास के लोगों के पाकिस्तानी वॉट्सएप ग्रुप में जोड़े जाने की खबर मिली है। इन ग्रुप में भारत के खिलाफ दुष्प्रचार और भड़काऊ सामग्री पोस्ट की जा रही है। इनमें लम्बे उत्तेजनात्मक भाषणों के वीडियो भी पोस्ट किये जा रहे हैं। इन ग्रुपों में पाकिस्तानी युवा वायस मैसेज के जरिए भारतीयों को गालियां देते हैं। एक-एक ग्रुप में रोजाना 500 से ज्यादा वायस मैसेज पोस्ट किये जा रहे हैं। हालांकि इन ग्रुप में शामिल किये गये भारतीय युवा ग्रुप छोड़ देते हैं, लेकिन उन्हें बार-बार शामिल कर लिया जाता है।

सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान से संचालित किये जा रहे इन वाट्सअप ग्रुप के नाम उमर साहब, डब्ल्यूडब्ल्यूएसएस और 'एल अक्षर हैं। सबसे ज्यादा भड़काऊ और दुष्प्रचार की पोस्ट इसी 'एल ग्रुप में आ रही हैं। इसमें वीडियो के जरिए बर्मा के रोहिंग्या मुसलमानों पर हुए अत्याचारों के सम्बन्ध में आपत्तिजनक बातें कही गई हैं। इन ग्रुपों में शामिल किये गये सूरतगढ़ छावनी के आसपास के युवाओं ने बताया कि वे तुरंत ग्रुप छोड़ देते हैं, लेकिन थोड़ी ही देर बाद उन्हें फिर जोड़ लिया जाता है। उनके मोबाइल नम्बर पाकिस्तान तक कैसे पहुंचे, इससे वे अनभिज्ञ हैं।

इस सम्बन्ध में गंगानगर की खुफिया शाखा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीक्षा कामरा ने बताया कि पुलिस की इस पूरे मामले पर नजर है। उन्होंने लोगों को सतर्क करते हुए हिदायत दी कि ऐसे किसी ऐसे ग्रुप में शामिल नहीं हो, जिसके एडमिन के मोबाइल नम्बर की शुरूआत +92 से होती हो। इस तरह के कुछ ग्रुपों का पता चला है और उनके मोबाइल नम्बरों की जानकारी मिली है। इन नम्बरों का तकनीकी विश्लेषण उच्च स्तर पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर किसी को इस तरह के ग्रुपों में बार-बार जोड़ा जाता है तो इसकी जानकारी तुरंत नजदीकी पुलिस थाने में दी जाये।

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »