05 Oct 2024, 23:28:53 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news

दिल्ली शराब घोटाले में बीआरएस नेता कविता को सुप्रीम कोर्ट से बेल, जमा करना होगा पासपोर्ट

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 27 2024 2:34PM | Updated Date: Aug 27 2024 2:34PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मंगलवार को भारत राष्ट्र समिति (BRS) नेता के। कविता को जमानत दे दी है। उन्हें ईडी और सीबीआई केस में जमानत दी गई है। अदालत ने दोनों केस में 10-10 लाख रुपये के बॉन्ड पर उन्हें जमानत दी है।

उन्हें अपना पासपोर्ट निचली अदालत के पास जमा करना होगा। अदालत ने उन्हें जमानत देते हुए कहा कि यह नहीं कहा जा सकता कि वह पढ़ी-लिखी हैं या विधायक या सांसद हैं तो उन्हें पीएमएलए एक्ट के प्रावधानों का लाभ से वंचित रखा जा सकता है। इस दौरान कोर्ट ने ईडी और सीबीआई से पूछा कि वे शराब घोटाले में कविता की संलिप्तता को सिद्ध करने के लिए कविता के खिलाफ साक्ष्य पेश करें। 

सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि सबूत जुटा लिए गए हैं लेकिन ट्रायल में समय लगेगा। जमानत देने से इनकार करने का हाईकोर्ट का आदेश बेल के कानूनी सिद्धांतों को नकारता है। कविता की पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने यह कहते हुए अपने मुवक्किल के लिए जमानत मांगी थी कि पहले से ही दो जांच एजेंसियों ने उनके खिलाफ जांच पूरी कर ली है।

सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद बीआरएस पार्टी के सदस्य ने कृषांक ने पोस्ट कर कहा कि जेल में 164 दिन। कोई भी सबूत पेश नहीं किए गए। उनके खिलाफ लगाए गए झूठे आरोप भी सिद्ध नहीं किए जा सके। बीजेपी हार गई, कविता जीत गईं। सुप्रीम कोर्ट आपका धन्यवाद। बता दें कि तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के। चंद्रशेखर राव की बेटी के। कविता को दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में इस साल मार्च महीने में ईडी ने गिरफ्तार किया था। बाद में सीबीआई ने भी उन्हें गिरफ्तार किया था।

कविता के लेकर ईडी का दावा था कि आम आदमी पार्टी के नेताओं के लिए विजय नायर और दूसरे लोगों को 'साउथ ग्रुप' ने 100 करोड़ की रिश्वत दी थी। कविता, इस साउथ ग्रुप का हिस्सा थीं। इस ग्रुप में दक्षिण के राजनेता, नौकरशाह और कारोबारी हैं। ईडी के मुताबिक, के कविता ने 19-20 मार्च 2021 को आरोपी विजय नायर से मुलाकात की थी। कविता को ईडी ने इसी साल 15 मार्च को हैदराबाद से गिरफ्तार किया था।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »