19 Apr 2024, 08:38:46 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

प्रियंका का योगी पर तंज, कहा- अपनी जिम्मेदारी को रस्सी से बांधें

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 30 2020 12:23AM | Updated Date: Jan 30 2020 12:25AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तरप्रदेश में आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए इंजीनियरों की ड़यूटी लगाने पर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए बुधवार को कहा कि उन्हें अपनी जिम्मेदारियों को भी रस्सी से बांध लेना चाहिए। वाड्रा ने मुख्यमंत्री की यात्रा के दौरान आवारा पशुओं को रोकने की जिम्मेदारी इंजीनियरों को सौंपने पर तंज करते हुए एक ट्वीट में कहा, पूरे उत्तर प्रदेश में किसान आवारा पशुओं की समस्या से परेशान हैं। मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम में व्यवधान न हो इसलिए इंजीनियर रस्सी लेकर खड़े हैं। अरे, एक रस्सी लाकर अपनी जिम्मेदारी को भी उससे बांध लीजिए। आखिर किसानों की फसल बर्बादी की जिम्मेदारी तो सरकार को लेनी ही पड़ेगी। खबरों के अनुसार योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में आवारा पशुओं को रोकने की जिम्मेदारी इंजीनियरों को सौंपी गयी है।
 
मिर्जापुर में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता कार्यालय की ओर से एक आदेश जारी करके नौ  इंजीनियरों की ड्यूटी मुख्यमंत्री के संभावित दौरे में लगाई गई है। इस ड्यूटी के दौरान उन्हें आवारा पशुओं की पकड़ने की जिम्मेदारी दी गई है। संबंधित आदेश में कहा गया है कि ये अवर अभियंता अपने सहायकों के साथ 29 जनवरी को 8-10 रस्सियां लेकर पहुंचे। अगर आवारा पशु सड़क पर आएं तो उनका बांध कर रखें, ताकि मुख्यमंत्री के आवागमन में कोई दिक्कत नहीं हो। बाद में मिर्जापुर के जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि यह आदेश गलती से जारी हो गया था। कांग्रेस में पूर्वी उत्तरप्रदेश के मामलों की प्रभारी वाड्रा ने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी साझा किया है जिसमें कुछ किसान अलाव पर तापते हुए रात में आवारा पशुओं से खेतों की रखवाली कर रहे हैं। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »