19 Apr 2024, 03:41:01 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

पाकिस्तानी नौका से 175 करोड़ की हेरोइन बरामद, 5 पाक तस्कर गिरफ्तार

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 6 2020 1:07PM | Updated Date: Jan 6 2020 1:07PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

अहमदाबाद/भुज। गुजरात पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) और भारतीय तटरक्षक दल (कोस्टगार्ड) ने एक संयुक्त अभियान के दौरान राज्य के कच्छ जिले में जखौ तट से दूर अरब सागर में भारतीय जल सीमा से एक पाकिस्तानी नौका से लगभग 175 करोड़ रूपये कीमत की 35 किलो हेरोइन बरामद किया तथा नौका पर सवार पांच पाकिस्तानी तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।       
 
एटीएस के प्रमुख हिमांशु शुक्ला ने आज यूएनआई को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पाकिस्तान से हेराइन लेकर एक नौका गुजरात तट की तरफ आने वाली है। इसके बाद तटरक्षक दल के साथ उस नौका की संयुक्त तलाशी शुरू की गयी। मरीन टास्क फोर्स के कमांडो और कच्छ पुलिस के विशेष कार्यबल को भी तैनात रखा गया था।
 
गुप्त सूचना के अनुरूप जखौ तट से उत्तर पश्चिम की ओर भारतीय जल सीमा में जम जम नाम की उक्त नौका को कल रात पकड़ लिया गया। जांच के दौरान इस नौका से हेरोइन के 35 पैकेट (वजन लगभग 35 किलो ) बरामद किये गये। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 175 करोड़ रूपये आंकी गयी है। इस मामले में विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां विस्तृत पड़ताल कर रही हैं।   
 
नौका से पकड़े गये पाकिस्तानी तस्करों की पहचान अनीस इसा भट्टी (30), निवासी बाबा जजीरा, कराची, इस्माइल मोहम्मद कच्छी (50), अशरफ उस्मान कच्छी (42), ( दोनो निवासी निवासी कीमाडी, बीट जजीरा कराची), करीम अब्दुल्ला कच्छी (37) तथा अबूबकर अशरफ सुमरा (55) ( दोनो निवासी बीट जजीरा, कराची के रूप में की गयी है। ज्ञातव्य है कि इससे पहले भी अरबों रूपये की हेरोइन गुजरात तट से लगे अरब सागर में पकड़ी जा चुकी है। उसी के मद्देनजर सुरक्षा चौकसी बढ़ायी गयी है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »