28 Mar 2024, 18:34:55 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

कन्नूर। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमला पहुंचे जहां वह अकादमी को ‘प्रेसीडेंट कलर’ से सम्मानित करेंगे। कन्नूर हवाई अड्डे पर उनकी अगवानी राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, पोत परिवहन मामलों के मंत्री रामचंद्रन कंडापल्ली और वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने की। आईएनए की तरफ से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि राष्ट्रपति बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान  अकादमी को उच्चतर सम्मान ‘प्रेसीडेंट कलर’ से सम्मानित करेंगे। इस अवसर पर एक विशेष पोस्टल कवर भी जारी किया जाएगा।

राष्ट्रपति भारतीय नौसेना को एक विशिष्ट ध्वज भी प्रदान करेंगे और इसके बाद अकादमी के कैडेटों की सेरेमोनियल परेड का आयोजन किया जाएगा। आईएनए को‘ प्रेसीडेंट कलर’ सम्मान पिछले 50 वर्षों में तीन स्थानों कोच्चि, गोवा और एझिमला पर भारतीय नौसेना के अधिकारियों के प्रशिक्षण और उनमें विशिष्ट गुणों का सृजन करने के लिए दिया जाएगा। कोविंद कार्यक्रम के बाद बुधवार को नयी दिल्ली लौट आएंगे।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »