28 Mar 2024, 14:33:23 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

हाउडी मोदी मेगा शो में दुनिया के लिए तमाम सबक भी होंगे: जयशंकर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 18 2019 12:45AM | Updated Date: Sep 18 2019 12:45AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। अमेरिका के ‘ह्यूस्टन में प्रवासी भारतीयों द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए आयोजित मेगा शो के चंद दिन पूर्व आज कहा कि इस कार्यक्रम को विश्व भर में बड़े गौर से देखा जाएगा और दुनिया के लिए इसमें कई सबक होंगे। डॉ. जयशंकर ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैं हर तरह से आशावान हूं कि यह कार्यक्रम बेहद सफल हो।’’ उन्होंने कहा कि हाउडी मोदी कार्यक्रम का पाकिस्तान के लिए संदेश बहुत स्पष्ट होगा कि वह अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद पर कायम रहा, पर भारत सूचना प्रौद्योगिकी में आगे निकल गया। ये दोनों ही ‘आईटी’ हैं जिसके बारे में प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में अपनी अफगानिस्तान की यात्रा में जिक्र किया था। 

उन्होंने कहा कि उनकी चिंता पाकिस्तान को लेकर नहीं है। इस कार्यक्रम को पूरा विश्व देखेगा और उससे कुछ सबक भी सीखेगा। इस कार्यक्रम को भारत-अमेरिका संबंधों को मान्यता के रूप में तथा अमेरिका में भारतीयों के बढ़ते प्रभाव के रूप में देखा जाना चाहिए। भारतीय समुदाय भारत का नेतृत्व कर रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आज अधिक प्रेरित है। उन्होंने कहा, ‘‘अगर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप स्वयं वहां आ रहे हैं, तो यह दर्शाता है कि अमेरिका में भारतीय समुदाय किस मुकाम पर पहुंच गया है और उसकी कितनी प्रतिष्ठा है।’’ अमेरिकी कांग्रेस के कुछ सदस्यों द्वारा जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बारे को लेकर सरकार की आलोचना किये जाने से जुड़े सवालों के जवाब में विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘ऐसे कांग्रेस सदस्यों से मैं पूछूंगा कि जब वे आतंकवाद या अलगाववाद से जूझ रहे थे तो उनका क्या रुख था।’’ अनुच्छेद 370 को लेकर एक सवाल के जवाब में विदेश मंत्री ने कहा कि उन्हें यह देख कर दुख हुआ कि देशी एवं विदेशी मीडिया में किसी ने भी यह नहीं लिखा कि 370 अस्थायी अनुच्छेद था। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »