28 Mar 2024, 22:45:31 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

लखनऊ में 62वीं अखिल भारतीय पुलिस डियूटी मीट का शुभारम्भ

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 17 2019 12:58AM | Updated Date: Jul 17 2019 1:23AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा, ने मंगलवार को यहां 62वीं अखिल भारतीय पुलिस डियूटी मीट का शुभारम्भ किया गया। 35वीं वाहिनी पीएसी के खेल मैदान पर आयोजित इस प्रतियोगिता में केन्द्रीय बल की 07 टीमे और 22 राज्यों सहित कुल 29 टीमों ने प्रतिभाग किया है। अखिल भारतीय पुलिस डियूटी मीट के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शर्मा ने प्रतियोगिता में सम्मिलित आन्ध्रप्रदेश, आसाम, आसाम राइफल्स, बिहार, बीएसएफ, छत्तीसगढ़, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, दिल्ली पुलिस, गुजरात, हरियाणा, हिमांचल प्रदेश, आईटीबीपी,जम्मू एण्ड कश्मीर, झारखण्ड, कर्नाटक, केरल, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उडीसा, पंजाब, राजस्थान, आरपीएफ, एसएसबी, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तराखण्ड, वेस्ट बंगाल एवं उत्तर प्रदेश की टीमों के मार्च पास्ट की सलामी ली गयी।

इस प्रतियोगिता में पुलिस डयूटी संबंधी है और इसका समापन 20 जुलाई को होगा। 62वीं अखिल भारतीय डियूटी मीट के शुभारम्भ के बाद प्रतिभागियों ने डियूटी मीट से संबन्धित नियमों की शपथ ली तथा  प्रदेश पुलिस के ब्रास बैण्ड ने अपनी कला का प्रदर्शन किया गया, ब्रास बैण्ड के कला प्रदर्शन के बाद पुलिस मलखम्भ टीम ने मुख्य अतिथि के सामने अपने कला कौशल का प्रदर्शन किया गया एवं राष्ट्रीय कथक संस्थान, कैसरबाग की सचिव के निर्देशन में कलाकारों द्वारा कथक नृत्य की सुन्दर प्रस्तुति की गयी।

कार्यक्रम के बाद आयोजन सचिव एवं पुलिस महानिरीक्षक, पीएसी मध्य जोन  रामकुमार के अनुरोध पर  अपर पुलिस महानिदेशक, कानून व्यवस्था  पी वी रामाशास्त्री ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस मौके पर शर्मा ने  अपने सम्बोधन में कहा गया कि हमें अपने अन्दर एक इच्छाशक्ति उत्पन्न करनी है तभी हम सब प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान प्राप्त कर सकते हैं। इस डियूटी मीट में भाग ले रहे सभी पुलिसजन भी इसी भाव एवं संकल्प के साथ अपना-अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन प्रस्तुत करने तथा प्रतियोगिता में सम्मिलित टीमों के प्रतिभागियों से उच्चकोटि के अनुशासन के साथ-साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पदक जीतने की अपेक्षा की गयी। उन्होंने आयोजकों को शुभकामनाएं देने के साथ-साथ यह भी कहा कि आप सभी सिर्फ डियूटी मीट में ही नहीं अपितु जीवन के कर्मक्षेत्र में भी यश और सफलता अर्जित कर भारतवर्ष का नाम उज्जवल करेंगे।

इस अवसर पर चन्द्र प्रकाश, अपर पुलिस महानिदेशक, रूल्स एवं मैनुअल,  पीयूष आनन्द, अपर पुलिस महानिदेशक, स्थापना,  आशुतोष पाण्डेय, अपर पुलिस महानिदेशक, तकनीकी सेवायें,  संजय सिंघल, अपर पुलिस महानिदेशक, रेलवे,  बिनोद कुमार सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक, पीएसी,  सुजीत पाण्डेय,  अपर पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिदेशक के जीएसओ, असीम अरूण, अपर पुलिस महानिदेशक, एटीएस,  एन0चौधरी,  शरद सचान, पुलिस महानिरीक्षक, पीएसी मुख्यालय, प्रवीण कुमार, पुलिस महानिरीक्षक, कानून एवं व्यवस्था, अखिलेश कुमार, पुलिस उपमहानिरीक्षक, पीएसी मुख्यालय,  हेमन्त कुटियाल, सेनानायक, एसडीआरएफ, सुजाता सिंह, सेनानायक, 32वीं वाहिनी पीएसी, लखनऊ एवं  अभिषेक दीक्षित, सेनानायक, 35वीं वाहिनी पीएसी, लखनऊ सहित पुलिस/पीएसी के वरिष्ठ अधिकारी एवं पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त अधिकारी भी उपस्थित रहे।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »