29 Mar 2024, 16:12:12 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

पाकिस्तान की किसी भी गलत हरकत का देंगे मुँहतोड़ जवाब : जनरल रावत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 14 2019 1:40AM | Updated Date: Jul 14 2019 1:40AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने पाकिस्तान को अपनी हरकतों से बाज आने की सलाह देते हुए शनिवार को कहा कि उसे भली-भाँति समझ लेना चाहिए कि भारत में आतंकवाद फैलाने तथा घुसपैठ करने की हर  कोशिश का उसे करारा जवाब दिया जायेगा। जनरल रावत ने कारगिल संघर्ष के 20 वर्ष पूरे होने के मौके पर यहाँ आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुये पाकिस्तान को सीधे चेतावनी दी और कहा कि उसकी सेना के किसी भी दुस्साहस, उसके इशारे पर होने वाली घुसपैठ तथा आतंकवादी घटनाओं का मुँहतोड़ जवाब दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना देश की रक्षा के लिए मजबूती से खड़ी है और दुश्मन को करारा जवाब देने के लिए हर वक्त तैयार है।

उन्होंने कहा कि भारतीय सेना पाकिस्तान की हर हरकत का मुँहतोड़ जवाब देगी और घुसपैठ या आतंवाद फैलाने के उसके इरादों को सफल नहीं होने देगी। सेना प्रमुख ने कहा कि आतंकवादियों की किसी भी गतिविधि को बख्शा नहीं जायेगा और उससे सख्ती से निपटा जायेगा। जनरल रावत ने कहा कि टकराव के परिणाम अब चिंताजनक स्थिति की तरफ बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में जो भी टकराव होगा वह ज्यादा घातक, ज्यादा खतरनाक और अनुमान से परे होगा। इसलिए, आतंकवाद फैलाने वाले देश को इस खतरे के प्रति सचेत रहना चाहिये। भारतीय सेना पर किसी को शक नहीं होना चाहिये और समझ लेना चाहिये कि वह अपने इलाके की रक्षा के लिए दृढ़ता के साथ कृतसंकल्पित है।  

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »