24 Apr 2024, 07:15:16 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

बापू के विजन पर आधारित है बढ़त : संगमा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 10 2019 1:15AM | Updated Date: Jul 10 2019 1:15AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। नेशनल पीपुल्स पार्टी की अगाथा संगमा ने मंगलवार को कहा कि वित्त वर्ष 2019-20 का बजट राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के विजन पर आधारित है और इसका उद्देश्य लोगों के जीवन स्तर की बेहतरी है। संगमा ने लोकसभा में बजट पर चर्चा के दौरान कहा कि इसके प्रावधान राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के विजन और मान्यताओं के अनुरूप है। हम विकास का पश्चिमी देशों का मॉडल नहीं अपना सकते जहाँ बड़ी मात्रा में उपभोग में विश्वास किया जाता है। हमारे विकास का मॉडल सतत एवं टिकाऊ होना जरूरी है। इस बजट में लोगों के जीवन का स्तर ऊपर उठाने का प्रयास किया गया है।

उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य बजट के माध्यम से समावेशी विकास है। ‘हर घर को जल’ काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने पूर्वोत्तर परिषद् के लिए आवंटन बढ़ाने की माँग की। भारतीय जनता पार्टी के प्रदीप कुमार चौधरी ने कहा कि बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखते हुये प्रावधान किये गये हैं। इससे गरीबी को दूर करने और देश को समृद्ध बनाने में मदद मिलेगी। भाजपा की ही लॉकेट चटर्जी ने कहा कि यह बजट 50 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था की तरफ बड़ा कदम है। भाजपा के खगेन मुर्मू ने बजट की तारीफ की और कहा कि इसमें सभी वर्गो का ध्यान रखा गया है। इसी पार्टी के मुकेश राजपूर ने बजट को अभूतपूर्व बताया और कहा कि बजट में सभी वर्गो का ध्यान रखा गया है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »