19 Apr 2024, 21:35:13 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

बेरोजगार ने पत्नी समेत तीन बेटियों की कर दी हत्या, खुद को भी मार डाला

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 6 2019 1:40AM | Updated Date: Jul 6 2019 1:40AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

गाजियाबाद। हरियाणा के गुरुग्राम के बाद गाजियाबाद में एक बार फिर रिश्तों का खून हुआ, नशे की लत और बेरोजगार पति ने पत्नी और 3 मासूम बच्ची की हत्या कर खुद भी आत्महत्या कर ली। इंदिरापुरम क्षेत्र के फ्लैट में 2 माह पहले हुए ऐसे ही रिश्तों के खून के बाद मसूरी थाना क्षेत्र अंतर्गत न्यू शताब्दीपुरम कॉलोनी में भी शुक्रवार तड़के करीब 5 बजे ऐसी ही दर्दननाक घटना से शहर के लोग दहल उठे। गृहक्लेश के चलते 3 बच्चियों, पत्नी की हत्या कर आत्महत्या करने वाले युवक समेत पांचों के शव कमरे में डबल बेड पर पड़े मिले। मृतक युवक प्रदीप कुमार ने 10 साल पहले संगीता से प्रेम विवाह किया था। इतना कू्ररता से हत्या को अंजाम देगा।

शायद नहीं सोचा था। पत्नी संगीता के सिर में हथौड़े से कई वार उसे मौत के घाट उतारने के बाद बच्चियों के मुंह पर काला टेप लपेट कर मौत के घाट उतार दिया। युवक के मुंह पर भी काला टेप लिपटा हुआ था। सुबह-सुबह घटना की सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। मौके से पुलिस को सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिसमें अवैध संबध को लेकर हत्या करने की बात सामने आई हैं। सूचना मिलने पर सुबह करीब 6 बजे मौके पर एसएसपी सुधीर कुमार सिंह, एसपी सिटी श्लोक कुमार, एसपी ग्रामीण नीरज कुमार जादौन, मसूरी थाना प्रभारी प्रवीण कुमार शर्मा पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। पुलिस ने मौके से घटना में प्रयुक्त टेप, हथौड़ा बरामद किया है।

एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 4.45 बजे हथौड़े के वार से घायल पत्नी संगीता के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजनों की आंख खुल गई, लेकिन कमरा अंदर से बंद मिला। काफी कोशिश के बाद भी गेट नहीं खुला तो परिजनों ने आसपास के लोगों को बुलाया। फिर खिड़की से देखा तो अंदर बेड पर तीनों बच्चियां व प्रदीप बेड पर पड़ा हुआ था। चारों के मुंह पर टेप लिपटी हुई थी, जबकि घायल अवस्था में उसकी पत्नी संगीता जमीन पर पड़ी हुई थी, उन्हें तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस जांच पड़ताल में पता चला कि अवैध संबंधों को लेकर पति-पत्नी में अक्सर झगड़ा होता रहता था।

युवक स्वयं कोई कामधंधा नहीं करता था, पत्नी संगीता कमला नेहरू नगर स्थित एम्स के एनडीडीटीसी (नेशनल ड्रग डिपेंडेंसी ट्रीटमेंट सेंटर) में स्टाफ नर्स थी। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मसूरी के न्यू शताब्दीपुरम के मकान नंबर-49 में प्रदीप कुमार (37), पत्नी संगीता (32) व तीन पुत्रियां मनस्वी (8), यशस्वी (5) और ओजस्वी (3), पिता फेरू, मां शीला व बहन रीना के साथ रहता था। प्रदीप के पिता फेरू वाल्मीकि मूल रूप से मेरठ के मोहिउद्दीनपुर के रहने वाले हैं। प्रदीप पहले निजी कंपनी में नौकरी करता था। लेकिन फिलहाल लंबे समय से बेरोजगार था। प्रदीप अपने परिवार के साथ पिता फेरू, मां शीला व बहन रीना के साथ न्यू शताब्दीपुरम में रहता था। मां शीला ने बताया कि सुबह 4.30 बजे वह उठी तो प्रदीप कमरे के बाहर सोफे पर बैठा हुआ था।

प्रदीप से पूछने पर उसने जवाब नहीं दिया, जिसके बाद वह चली गई। कुछ ही देर बाद संगीता के कमरे से चीखने चिल्लाने की आवाज बाहर आने लगी। रीना ने माता-पिता को जगा कर उसका गेट खोलने की कोशिश की तो वह अंदर से बंद मिला। वह चिल्लाई तो प्रदीप ने कहा कि अभी खोलूंगा बात कर रहा हूं। इसी बीच पड़ोसी भी मौके पर पहुंच गए, फिर अचानक कमरे से कोई भी आवाज आनी बंद हो गई। लोगों ने खिड़की से झांक कर देखा तो उसकी पत्नी संगीता जमीन पर पड़ी हुई थी, जबकि प्रदीप की 3 बच्चियां बेड पर बेसुध पड़ी दिखी। मौके पर जब पुलिस पहुंची तो संगीता की सांसें चल रही थीं। पुलिस ने महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। मगर संगीता ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। 

10 साल पहले किया था प्रेम विवाह- आत्महत्या करने वाला प्रदीप कुमार अपनी 4 बहनों में इकलौता भाई था। संगीता से 10 साल पहले प्रेम विवाह किया था। घटना के बाद मेरठ से मौके पर पहुंचे रिश्तेदारों ने बताया कि प्रदीप ने पे्रम विवाह किया था। कभी नहीं लगा कि दोनों में कोई झगड़ा था। संगीता के परिवार में कोई नहीं था, दोनों में मेलजोल बढ़ने पर प्रदीप ने शादी की थी। प्रदीप की बहन रीना ने बताया कि शराब को लेकर होने वाले झगड़े के कारण संगीता व तीन बच्चे अंदर कमरे में सोते थे और प्रदीप कमरे के बाहर रखे सोफे पर सोता था। 
 
कॉलोनी में छाया मातम- शुक्रवार सुबह परिवार के 5 लोगों की मौत की खबर सुनकर कॉलोनी के लोग सन्न रह गए। घर के बाहर लागों की भीड़ हो गई। जांच पड़ताल में जुटे पुलिस कर्मियों की भी 10 साल से कम तीन बच्चियों के पंचनामा भरते हुए आंखें नम हो गईं। कॉलोनी में इस घटना के बाद मातम छा गया। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि हत्या करने के बाद आत्महत्या करने वाला प्रदीप कुमार ने सुसाइड नोट लिखा था, पुलिस ने बरामद कर लिया है। परिजनों की ओर से इस मामले में कोई तहरीर दी गई तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रदीप बेरोजगार होने के साथ नशे का आदी था। पत्नी संगीता पर अवैध संबंध रखने का आरोप लगाता था। सुसाइड नोट में पत्नी की हत्या करने के बाद बच्चियों की जहर देकर मारने की बात लिखी हैं। शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »