19 Apr 2024, 07:31:01 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

राजनीति के खोये अर्थ को पुनर्स्थापित करें नये सांसद : राजनाथ

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 4 2019 1:53AM | Updated Date: Jul 4 2019 1:53AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। लोकसभा के उपनेता एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को सदन के नवनिर्वाचित सदस्यों को अहंकार से दूर रहने और हमेशा मर्यादा का पालन करने की नसीहत देते हुए उनका आव्हान किया कि वे राजनीति के खोये हुए वास्तविक अर्थ को पुनर्स्थापित करें। सिंह ने यहां संसदीय अध्ययन एवं प्रशिक्षण ब्यूरो द्वारा 17वीं लोकसभा में पहली बार निर्वाचित होने वाले सांसदों के प्रबोधन कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि उनके लिए यह अत्यंत गौरव की बात है कि वे विश्व के सबसे विशालतम लोकतंत्र की संसदीय परंपरा का अंग बने हैं। उन्होंने नये सांसदों को संसदीय परंपराओं, नियमों, प्रक्रियाओं एवं संविधान की पूरी जानकारी से लैस होने की नसीहत दी और कहा कि संसद की गरिमा सांसदों के आचरण से बनती है तथा इसके लिए मर्यादा का पालन अनिवार्य है।

किसी भी कीमत पर मर्यादा नहीं छोड़ी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर कभी सदन में किसी विषय पर गरमागरम चर्चा हो या तर्क वितर्क हो जाये तो बोलने में इतनी सावधानी अवश्य बरतनी चाहिए जिससे सामने वाले के जज्बात को ठेस ना पहुंचे। उन्होंने सांसदों को गांधी, अंबेडकर, लोहिया, दीनदयाल उपाध्याय और कार्ल मार्क्स को पढ़ने और रामायण महाभारत आदि ग्रंथों के अध्ययन का सुझाव दिया और कहा कि सांसद अपने धर्मग्रंथों के अलावा दूसरे के धर्म के बारे में भी जानें और उनके ग्रंथ पढ़ें। उन्होंने कहा कि एक बार सांसद बनने के बाद दोबारा चुनाव में जीतना कठिन हो जाता है और इसके लिए सांसदों को ध्यान रखना चाहिए कि वे अपनी कथनी एवं करनी में अंतर नहीं रखें। इसके लिए वे लोगों के मिथ्या वादे नहीं करें और न ही झूठे आश्वासन दें। इससे विश्वसनीयता के संकट से बचा जा सकता है। रक्षा मंत्री ने सांसदों से अहंकार से दूर रहने की नसीहत देते हुए कहा कि राजनीति का वास्तविक अर्थ होता है कि शासन को सन्मार्ग पर ले जायें। उन्होंने कहा कि हम सब संकल्प लेते हैं कि राजनीति शब्द के खोये अर्थ को पुनर्स्थापित करेंगे।

उन्होंने सांसदों से शून्यकाल एवं प्रश्नकाल का उपयोग अपनी विश्वसनीयता बढ़ाने के लिए करने और क्षेत्र की जनता की आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए करने का आव्हान किया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से नवनिर्वाचित सदस्यों को संबोधित करते हुए उनका आव्हान किया कि वे 17वीं लोकसभा को निर्बाध चलाने का कीर्तिमान कायम करने के लिए संकल्प करें। उन्होंने कहा कि वे अधिकतम समय तक सदन में रहें और वरिष्ठ सदस्यों से सीखें। उन्होंने संसदीय नियमों प्रक्रियाओं एवं परंपराओं के अलावा पुराने सदस्यों के सारगर्भित भाषणों को पढ़ने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि लोकसभा सचिवालय अगले सत्र से उन्हें सदन में बोलने के पहले संदर्भ सामग्री को ऑनलाइन उपलब्ध कराएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी विधेयक पर चर्चा के दौरान उनकी कोशिश होगी कि बोलने वाले कम से कम आधे सदस्य पहली बार चुने सदस्य हों। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सदन में चुन कर आने वाले सदस्यों को ध्यान में रखना चाहिए कि उनकी प्राथमिकता में सबसे पहले देश की गरिमा एवं हित होने चाहिए। दूसरे नंबर पर निर्वाचन क्षेत्र की जनता और तीसरे नंबर पर राजनीतिक पार्टी होनी चाहिए। संसदीय प्रबोधन कार्यक्रम में कल गृह मंत्री अमित शाह एवं सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का संबोधन होगा।

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »