16 Apr 2024, 16:16:17 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

कमल हासन का एक और विवादित बयान, कहा - हर धर्म के पास अपने आतंकवादी होते हैं

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 17 2019 12:56PM | Updated Date: May 17 2019 12:57PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे के संदर्भ में दिये गये बयान ‘आजाद भारत का पहला चरमपंथी एक हिंदू था’ पर विवादों में घिरे मक्कल नीधि मैयम (एमएनएम) के संस्थापक कमल हासन ने एक और विवादित बयान दे दिया है। उन्‍होंने कहा,' मुझे लगता है राजनीति की गुणवत्‍ता नीचे जा रही है। मुझे डर नहीं लगा। हर धर्म का अपना आतंकवादी है, हम दावा नहीं कर सकते कि हम पवित्र हैं। इतिहास गवाह है कि सभी धर्मों के अपने चरमपंथी हैं।'
 
इससे पहले हासन ने कहा था कि सच्चाई तीखी होगी और तीखापन औषधि का रूप ले सकती है और लोगों की रूग्णता सही कर सकती है। रविवार के बयान के बाद पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए फिल्मी दुनिया से राजनीति में उतरे हासन ने अपने विरोधियों से बस ‘वैध आरोप’ लगाने को कहा है और पूछा कि राजनीति में कदम रखने के बाद क्या वह समाज के बस एक ही तबके की बात करें।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »