29 Mar 2024, 11:45:18 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

मोदी के पास जाते हैं बीजेपी नेता, तो डरती हैं पत्नियां : मायावती

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 14 2019 12:44PM | Updated Date: May 14 2019 12:45PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लखनऊ। अलवर गैंगरेप को लेकर बीएसपी चीफ मायावती और पीएम नरेंद्र मोदी में आरोप-प्रत्यारोप अब तीखा होता जा रहा है। मायावती ने अब पीएम मोदी पर निजी हमला किया है। माया ने कहा कि पीएम मोदी बहन और पत्नियों की इज्जत करना क्या जानेंगे जब वह अपनी पत्नी को राजनीतिक लाभ के लिए छोड़ चुके हैं। इतना ही नहीं बीएसपी चीफ ने यह भी कहा कि बीजेपी नेताओं की पत्नियां अपने पतियों के मोदी के करीब जाने से डरती हैं। माया के इस हमले पर बीजेपी ने पलटवार किया और माया के परिवारवाद पर निशाना साधा। बीजेपी ने कहा कि आखिर मोदी से इतनी घृणा क्यों क्या इसलिए कि उन्होंने परिवार से ज्यादा देश को परिवार माना। 
 
मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'नरेंद्र मोदी पहले अलवर दलित महिला उत्पीड़न घटना को लेकर चुप थे लेकिन मेरे बोलने के तुंरत बाद से इसकी आड़ में अपनी घिनौनी घृणित राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं ताकि चुनाव में उनकी पार्टी को फायदा पहुंचे। यह बेहद शर्मनाक है। वह दूसरों की बहन, बेटी और पत्नी की इज्जत कैसे कर सकते हैं जब वह अपनी बेकसूर पत्नी को ही छोड़ चुके हैं।' 
 
मायावती ने आगे कहा,'मुझे तो ये भी मालूम चला है कि बीजेपी में खासकर विवाहित महिलाएं अपने आदमियों को मोदी के नजदीक जाते देख कर यह सोचकर काफी ज्यादा घबराती रहती हैं कि कहीं यह मोदी अपनी औरत की तरह हमें भी अपने पति से अलग न करवा दें।' उन्होंने कहा कि दलित वर्ग को अभी तक न्याय मिला है। इससे पहले दलितों पर जो अत्याचार हुए उस पर इन्होंने कभी बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से इस्तीफा नहीं मांगा।
 
बीजेपी ने किया पलटवार - बीजेपी ने भी तुरंत पलटवार करते हुए मायावती को आड़े हाथ लिया। बीजेपी नेता संबित पात्रा ने ट्वीट कर माया को परिवारवाद पर घेरा। उन्होंने कहा, 'जिन शब्दों का प्रयोग उन्होंने ढट के लिए किया ...बहुत तकलीफ होती है ..आखिर ये कैसी सोच है ...मोदी जी से इतनी घृणा ..क्यों ..अपने परिवार से ज्यादा देश को परिवार माना इसलिए ..मायावती जी आपके लिए आपका भाई बड़ा है ..मोदी जी के लिए देश बड़ा है। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »