19 Apr 2024, 21:59:49 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

Surf Excel समझ कर Ms Excel का भी हो रहा है बायकॉट, प्ले स्टोर पर खराब रेटिंग

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 13 2019 6:55PM | Updated Date: Mar 13 2019 6:57PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। इन दिनों सर्फ एक्सेल का एक एड काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। होली पर बनाए गए इस एड को लेकर लोगों में काफी गुस्सा है।  एड के चलते सर्फ एक्सेल लोगों के निशाने पर आ चुका है। इस विज्ञापन में हिंदू बच्ची और मुस्लिम बच्चे को दिखाए जाने का सोशल मीडिया पर काफी विरोध हो रहा है।
 
लेकिन जो भी हो कंपनी का ये ऐड हिट हो गया है और इस पर डिबेट तक शुरू हो गई। इंटरनेट पर हिंदुस्तान युनिलिवर के खिलाफ हैशटैग चलने लगे और इसके प्रोडक्ट्स को बायकॉट करने की नसीहतें दी जाने लगीं। बहरहाल अब तक आप इस विज्ञापन को देख चुके होंगे और खुद तय कर चुके होंगे कि यह किस लिए बनाया गया है।
 
हिंदुस्तान युनिलिवर के कई प्रोडक्ट्स भारत में मिलते हैं और ये सभी पॉपुलर हैं। अब नई खबर ये है कि कुछ लोग सर्फ एक्सेल के साथ माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल का भी बायकॉट करने लगे हैं। गूगल प्ले स्टोर पर Ms. Excel का मोबाइल वर्जन है। यहां हमें कई रिव्यू वाले कॉमेन्ट्स देखने को मिले हैं जिनमें लोग इसे बायकॉट कर रहे हैं। 
 
कंपनी ने 'रंग लाए संग' कैंपेन के जरिए होली पर हिंदू-मुस्लिम के बीच मिठास का संदेश देने की कोशिश की। दिखाया गया कि सफेद टी-शर्ट पहने पूरी गली में घूमती है और बच्चों से रंग अपने ऊपर डलवा लेती है। जब सभी के रंग खत्म हो जाते हैं तो वो अपने मुस्लिम दोस्त के पास आकर कहती है- 'रंग खत्म हो गए। जिसके बाद बच्चा बच्ची की साइकल पर बैठ जाता है। बच्ची उसे मस्जिद के दरवाजे पर छोड़ती है और कहती है बाद में रंग पड़ेंगे। 
 
बच्चा हंसते हुए मस्जिद की तरफ निकल जाता है। हिंदुस्तान यूनिलीवर ने इस एड के जरिए बताने की कोशिश की है कि रंग से भी समाज साथ आ सकता है। लेकिन कई लोगों को ये एड पसंद नहीं आया और बायकॉट करने की जंग छिड़ चुकी है।  ट्विटर पर #BoycottSurfExcel हैशटैग टॉप ट्रेंड कर रहा है। लोग इस प्रोडक्ट को भारत से बैन करने की मांग तक कर रहे हैं। 
 
कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं जिसमें लोग सर्फ एक्सेल का पैकेट जला रहे हैं। इसी बीच कुछ लोगों ने सर्फ एक्सेल की जगह गूगल एप स्टोर पर माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल को सिर्फ एक स्टार दिया है और नेगेटिव कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ लोग MS Excel को ही सर्फ एक्सेल समझ रहे हैं और नेगेटिव कमेंट कर रहे हैं। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »