19 Apr 2024, 16:07:18 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

राफेल : पीएम का कांग्रेस पर पलटवार - चौकीदार के पीछे लगी चोरों की गैंग

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 6 2019 12:23PM | Updated Date: Jan 6 2019 12:23PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

बारीपदा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ओडिशा में बारीपदा की रैली में कांग्रेस के साथ-साथ राज्य की नवीन पटनायक सरकार पर तीखे हमले बोले। पीएम ने कहा कि यूपीए सरकार के दौरान पीएमओ की फाइलों तक बिचौलियों की पहुंच थी। 
 
वीवीआईपी हेलिकॉप्टर घोटाले के बिचौलिये क्रिस्चन मिशेल के बहाने कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि समझ नहीं आता कि कांग्रेस ने सरकार चलाई है या अपने मिशेल मामा का दरबार चलाया है। पीएम ने कहा कि अब जब हमारी सरकार उनकी साजिश के जाल से देश की सेनाओं को बाहर निकाल रही है, तो हम उन्हें कांटे की तरह चुभने लगे हैं, खटकने लगे हैं। वे किसी भी कीमत पर चौकीदार को रास्ते से हटा देना चाहते हैं। चोरों की जमात कहीं पर भी सबसे पहले चौकीदार को हटाने का ही षडयंत्र करते हैं क्योंकि जबतक चौकीदार है, उनकी दाल गलती नहीं है।
 
मुझे गरीबों के लिए छत की चिंता रही
इधर झारखंड के डालटनगंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर परिवार विशेष के नाम से योजना शुरू करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें केवल नाम की चिंता रही, जबकि उनकी सरकार देश के प्रत्येक गरीब को छत मुहैया कराने के लिए चिंतित है। मोदी ने यहां चियांकी हवाईअड्डा मैदान में मंडल डैम समेत छह योजनाओं का शिलान्यास करने के बाद प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत 25 हजार लाभुकों को ‘गृह प्रवेश’ करवाया और कहा कि उनकी सरकार का वादा है कि वर्ष 2022 तक सभी गरीब को गुणवत्तापूर्ण पक्का मकान उपलब्ध कराया जाएगा।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »