19 Apr 2024, 15:00:27 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

मौलवी से सिविल इंजीनियर तक 10 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, थे आत्मघाती हमले की फिराक में

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 27 2018 11:36AM | Updated Date: Dec 27 2018 11:36AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और एटीएस ने आतंकी गतिविधियों की जानकारी मिलने पर अमरोहा के नौगांवा सादात थाना क्षेत्र के गांव सैदपुर इम्मा सहित कई जगहों पर छापा मारकर कई लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए संदिग्ध आईएसआईएस के नए मॉड्यूल हरकत-उल-हर्ब-ए-इस्लाम के जरिए साजिश रच रहे थे।
 
एनआईए के आईजी आलोक मित्तल के मुताबिक इस साजिश के पीछे मुफ्ती सुहैल को मास्टरमाइंड माना जा रहा है, जो अमरोहा का रहने वाला है। संदिग्धों में एक महिला भी है, जिससे पूछताछ की जा रही है। इन लोगों से एक देसी रॉकेट लॉन्चर, 120 अलार्म क्लॉक मिली हैं, जिसे बम बनाने में इस्तेमाल करने वाले थे।  
 
संदिग्धों में इंजीनियरिंग छात्र, ऑटो ड्राइवर, मौलवी, गारमेंट्स कारोबारी शामिल है। इनमें से ज्यादातर युवा आयु के है। एनआईए की ओर से हिरासत में लिए गए आतंकी देश की कई मुख्य हस्तियों, प्रतिष्ठानों और दिल्ली के बड़े बाजारों को निशाना बनाने की तैयारी में थे। 
 
फिदायीन अटैक करने की तैयारी में थे
ये लोग कुछ ही दिनों में कई जगहों पर बम धमाके या फिर फिदायीन अटैक करने की तैयारी में थे। इसके लिए रिमोट कंट्रोल बम और सूइसाइड जैकेट तैयार करने में जुटे थे। एनआईए के आईजी ने यह जानकारी दी। उप्र और दिल्ली में 17 जगह दबिश में 16 संदिग्धों से पूछताछ के बाद 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार लोगों में 5 यूपी के, 5 दिल्ली के हैं। ये सभी विदेश में बैठे एक हैंडलर के संपर्क में थे। एनआईए ने हैंडलर के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी देने से इनकार कर दिया। 
 
20 से 30 साल उम्र के हैं संदिग्ध
एनआईए ने छापे की कार्रवाई दिल्ली के जाफराबाद और उस्मानपुर व उत्तर प्रदेश के लखनऊ, अमरोहा, हापुड़ और सिंभावली में की। गिरफ्तार सभी 10 संदिग्ध 20 से 30 साल उम्र के हैं। ये सभी मध्यमवर्गीय परिवार के हैं। एनआईए के आईजी आलोक मित्तल के मुताबिक- मॉड्यूल का सरगना मुफ्ती सोहैल दिल्ली में रहता था।
 
व्हाट्सएप और टेलिग्राम पर करते थे बात 
ये संदिग्ध व्हाट्सएप और टेलिग्राम पर एक-दूसरे से बात करते थे। ताकि ट्रेस होने से बच जाएं। एनआईए ने बताया कि हमारे पास जो इनपुट्स हैं, उसके मुताबिक रिमोट कंट्रोल बम और फिदायीन हमलों में इनका मुख्य फोकस था। ये लोग बुलेट प्रूफ जैकेट्स बनाने में भी जुटे थे। 3 से 4 महीने पहले ही यह मॉड्यूल शुरू हुआ था।

पाइप बम बनाने की तैयारी थी
संदिग्धों के पास से 12 पिस्टल रिकवर हुई हैं। इनके पास से पोटेशियम नाइट्रेट, सल्फर, शुगर पेस्ट समेत 25 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री और बड़ी संख्या में पाइप मिले हैं। इनकी पाइप बम बनाने की साजिश थी। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »