29 Mar 2024, 20:14:16 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

वाजपेयी के सम्मान में पीएम मोदी ने जारी किया 'स्मारक सिक्का'

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 24 2018 11:03AM | Updated Date: Dec 24 2018 11:03AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में आज यहां सौ रुपये का स्मारक सिक्का जारी किया। संसद भवन के एनेक्सी में एक कार्यक्रम में संस्कृति मंत्री महेश शर्मा की मौजूदगी में श्री मोदी यह सिक्का जारी किया। इस मौके पर वाजपेयी के साथ काफी लंबे समय तक रहने वाले उनके सहयोगी और वरिष्ठ भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, वित्त मंत्री अरूण जेटली ,पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और वाजपेयी के परिजन भी मौजूद थे।

वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर को मंगलवार को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा। पिछले वर्ष वित्त मंत्रालय ने 100 रूपए के नए सिक्के के बारे में एक अधिसूूचना जारी की थी। इस सिक्के का वजन 35 ग्राम और त्रिज्या 2.2 सेंटीमीटर हैै और यह 50 पचास प्रतिशत चाँदी, 40 प्रतिशत ताँबा, पाँच प्रतिशत निकेल और पाँच प्रतिशत जस्ते से बनाया गया है।

सिक्के के अग्रभाग पर बीच में अशोक स्तम्भ है जिसके नीचे ‘सत्यमेव जयते’ लिखा है। वृत्त पर बायीं ओर “भारत” और दाहिनी ओर अंग्रेजी में “इंडिया” लिखा है तथा अशोक स्तम्भ के नीचे रुपये का प्रतीक चिह्न और अंग्रेजी के अंक में “100” अंकित है। सिक्के के पीछे की तरफ वाजपेयी का चित्र है। ऊपर के वृत्त पर वायीं ओर देवनागरी में और दाहिनी ओर अंग्रेजी में “अटल बिहारी वाजपेयी” लिखा है और वृत्त के निचले हिस्से में अंग्रेजी के अंकों में “1924” और “2018” मुद्रित है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »