19 Apr 2024, 10:29:33 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

स्मृति ने कसा राहुल पर तंज, बोलीं- सपना दिखाने के लिए लेनी पड़ रही है ट्यूशन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 19 2018 10:28AM | Updated Date: Dec 19 2018 10:28AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस से ठीक पहले का एक विडियो वायरल हो रहा है जिसमें अहमद पटेल और सिंधिया उन्हें बोलने से पहले सलाह देते नजर आ रहे हैं। अब इस विडियो को शेयर कर बीजेपी ने भी राहुल पर तंज कसा है। बीजेपी ने कहा है कि बस 2 मिनट की प्रेस ब्रीफिंग के लिए राहुल गांधी को उनकी पार्टी के तीन नेता 'ट्यूशन' दे रहे हैं। राहुल को सलाह देने वाले यह विडियो फेसबुक और ट्विटर पर काफी शेयर किया जा रहा है।  
 
बता दें कि राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम मोदी पर सीधा हमला किया था। राहुल ने कहा था कि दो राज्यों में कांग्रेस की सरकार ने 6 घंटे से भी कम समय में किसानों का कर्ज माफ कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी साढ़े चार साल के शासन में भी ऐसा नहीं कर पाए। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलने से ठीक पहले के विडियो में सिंधिया, अहमद पटेल और गुलाम नबी आजाद राहुल को सलाह देते नजर आए। 
 
इस विडियो में ज्योतिरादित्य सिंधिया को राहुल को यह बता रहे हैं कि उन्हें क्या बोलना चाहिए। सिंधिया को यह बोलते हुए सुना जा सकता है कि आपको यह कहने की जरूरत है कि ज पीएम मोदी नहीं कर सके वह मैंने कर दिखाया। राहुल की प्रेस कॉन्फ्रेंस के ठीक पहले के इस विडियो को केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने भी ट्वीट किया है। इस ट्वीट में इरानी राहुल पर तंज कसते हुए सवाल किया है कि आजकल सपना दिखाने के लिए भी ट्यूशन लेनी पड़ती है? 
 
इरानी के अलावा यह विडियो उत्तर प्रदेश बीजेपी के ऑफिशल फेसबुक अकाउंट से भी शेयर किया गया है। यूपी बीजेपी ने इस पोस्ट में लिखा है कि क्या कांग्रेस ही राहुल गांधी को 'बालक' समझती है? पोस्ट में आगे लिखा गया है, 'कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी को उनकी पार्टी के तीन नेता 'ट्यूशन' दे रहे हैं। वो भी सिर्फ 2 मिनट की प्रेस ब्रीफ़िंग के लिए। आखिर उन्हें देश पर थोपने की इतनी जल्दबाजी क्या है? जवाब दे कांग्रेस!' 
 
हालांकि अब वायरल हो रहे इस विडियो पर कांग्रेस की तरफ से भी जवाब दिया गया है। कांग्रेस की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने इरानी के ट्वीट के जवाब में ट्वीट करते हुए लिखा है, 'डियर ट्रोल, सपने दिखाने के बाद उन्हें जुमले बता देना और झूठ परोसने की ट्यूशन तो पक्का भाजपा कार्यालय में मिलती है! चलो मैडम, ट्यूशन ले कर ही सही, प्रधानमंत्री मोदी से कहो एक प्रेस वार्ता खुद भी तो करें, बहुत जवाब देने हैं, देश इंतजार कर रहा है। मंजूर है?' 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »