19 Apr 2024, 04:36:43 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State » Madhya Pradesh

बढ़ा हुआ वोट हमारा, हम पिछली बार से भी ज्यादा सीटें जीतेंगे: शिवराज

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 8 2018 9:38PM | Updated Date: Dec 8 2018 9:38PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए संपन्न हुए मतदान में बढे वोट प्रतिशत को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज दावा करते हुए कहा कि बढा हुआ वोट प्रतिशत हमारा है और हम पिछले बार से भी ज्यादा सीटें जीतेंगे। चौहान यहां पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारे व्यवहारिक आंकलन के सामने कोई भी आंकलन टिकता नहीं है और हमने देखा है कि मतदाताओं में विशेषकर युवाओं, महिलाओं तथा नवमतदाताओं में भाजपा के प्रति विशेष स्रेह उमड़ रहा था। इस बार 40 लाख नए मतदाताओं ने वोट डाला और वह वोट हमारा वोट है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में गरीबों ने भाजपा का साथ दिया है।

क्योंकि हमारी सरकार ने गरीबों के जीवन को बदलने का काम किया है। हम जोरदार और स्पष्ट बहुमत की ओर बढ़ रहे है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस बौखलाई हुई है। इसलिए रोज नए प्रपंच कर रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि उन्हें यह समझ लेना चाहिए कि सत्ता के बिना बिन पानी की मछली की तरह तड़प रही कांग्रेस मतगणना के समय माहौल खराब करने का प्रयास करेगी। लेकिन हमारे कार्यकर्ता को डटे रहना है, अडे रहना है। कांग्रेस के किसी भी दुस्साहस से डरने की आवश्यकता नहीं है। चौहान ने कहा कि कार्यकर्ताओं को यह बात भी अच्छी तरह समझने की आवश्यकता है कि एक्सिट पोल ने 2008 में और 2013 में भी हमें ज्यादा सीट नहीं दी थी।

फिर भी हम प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आए और हमारा संगठनात्मक और तकनीकी आंकलन आज हमें फिर इस बात की गारंटी दे रहा है कि एक्सिट पोल की सच्चाई से कहीं दूर हम भारी बहुमत के साथ अगले पांच साल फिर मध्यप्रदेशवासियों की सेवा करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष राकेश ंिसह ने कहा कि हमारा दृढ़ विश्वास है कि हम पिछली बार से भी अधिक सीटें जीतकर सरकार बनायेंगे। हमने सभी स्तर पर आंकलन करा लिया है और सभी आंकलन यह कहतें है कि सरकार की योजनाओं ने मतदाता को भाजपा की ओर बड़ी तादाद में आकर्षित किया है। ऐसे एक्सिट पोल का कोई अर्थ नहीं है जो सभी एक दूसरे के विरूद्ध आंकड़े देते है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »