25 Apr 2024, 00:22:29 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

आदिवासी छात्राओं ने सहायक वार्डन पर लगाया काला जादू करने का आरोप

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 16 2018 9:20PM | Updated Date: Feb 16 2018 9:20PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम जूनाझिरा के शासकीय आदिवासी बालिका छात्रावास की छात्राओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर सहायक वार्डन पर काला जादू करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। डिप्टी कलेक्टर सत्येंद्र सिंह ने बताया कि जूना झिरा के छात्रावास की करीब 30 छात्राओं ने बड़वानी आकर सहायक वार्डन एस खान पर काला जादू करने तथा अन्य तरीकों से प्रताड़ति करने का आरोप लगाया।

उन्होंने बताया कि शिकायत के संदर्भ में बड़वानी के जिला परियोजना समन्वयक को जांच पूर्ण कर 3 दिनों में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। छात्राओं ने बताया कि सहायक वार्डन खान देर रात अपने बाल खोल कर घूमती है जिसके चलते वे लोग भयग्रस्त होकर ढंग से भोजन भी नहीं कर पा रहे हैं तथा बीमार पड़ जाते हैं।

छात्राओं ने सहायक वार्डन पर अनावश्यक रुप से मारपीट करने तथा दुर्व्यवहार करने का आरोप भी लगाया है। गत सात फरवरी को जिले के सिलावद स्थित कस्तूरबा गांधी आदिवासी बालिका छात्रावास की 12 छात्राएं दीवाल फांदकर कलेक्ट्रेट पहुंची थी तथा उन्होंने छात्रावास अधीक्षिका पर विभिन्न प्रताड़नाओं के आरोप लगाते हुए उन्हें हटाने की मांग की थी। इस संबंध में सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग, विवेक पांडे ने बताया कि जांच रिपोर्ट जिला कलेक्टर को कार्यवाही के लिए सौंप दी गई है।

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »