28 Mar 2024, 15:59:54 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

बैंक आफिसर्स की दो दिवसीय बैठक सम्पन्न

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 21 2019 12:47AM | Updated Date: Oct 21 2019 12:47AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में आज 'ऑल इंडिया बैंक आफिसर्स एसोसिएशन' की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की दो विवासिय बैठक सम्पन्न हुयीं। एसोसिएशन की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बैठक देश भर की विभिन्न बैंक यूनियनों के सौ से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में मुख्यत: पंजाब महाराष्ट्रा बैक के हालिया घटनाक्रम से उत्पन्न स्थिति एवं जमाकर्ताओं को हो रही परेशानी पर गहरी चिंता व्यक्त की गई। साथ ही बैंकों में जमाकर्ता को 1 लाख रुपये का दिए जाने वाला वापसी बीमे की रकम बढ़ाकर 50 लाख रुपये किये जाने की जरूरत महसूस की गयीं।
 
बैठक में निर्णय लिया गया कि सरकार के सार्वजनिक क्षेत्र विरोधी, जनविरोधी सुधार कार्यक्रम एवं नीतियों के खिलाफ एआईबीओए अपना संघर्ष सघन करेगा और सस्ती एवं सुलभ बैकिंग सेवाओं को जनता तक पहुंचाने, जनता की जमाराशियों की सुरक्षा एवं सार्वजनिक क्षेत्र की रक्षा के लिए अपने संकल्प को दोहराता है। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि देश के सभी केंद्रीय श्रम संगठनों एवं विभिन्न स्वतंत्र फेडरेशन द्वारा श्रम सुधार के नाम पर श्रम कानूनों में किये जा रहे प्रतिगामी सुधार, श्रमिक विरोधी नीतियों, लगातार गिरती अर्थव्यवस्था के खिलाफ एवं श्रमिक वर्ग की लंबित मांगों के लिए प्रस्तावित 8 जनवरी 2020 की राष्ट्रव्यापी सार्वजनिक हड़ताल में संगठन भी शामिल होगा ।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »