20 Apr 2024, 06:30:37 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

कीमैन की सतर्कता से सम्भावित रेल दुर्घटना को टाला जा सका

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 18 2019 7:31PM | Updated Date: Aug 18 2019 7:31PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

भोपाल। पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मण्डल के इटारसी-भोपाल रेल खण्ड के डाउन लाइन पर मिडघाट-चैका स्टेशन के मध्य आज सुबह एक पेड़ के ओ.एच.ई. लाइन पर गिरने और कैटनरी वायर टूटने की घटना को एक कीमैन ने देख लिया और किसी गम्भीर अनहोनी की आशंका को भांप कर तुरंत इसकी सूचना स्टेशन प्रबंधक एवं कन्ट्रोल रूम को दी। जिससे तुरंत ही इस लाइन पर आने वाली गाड़ियों को रोक दिया गया। भोपाल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि कीमैन लारेंस की इस सूचना पर रेलवे के टी.आर.डी. विभाग द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये तुरंत टॉवर वैगन से पहुंचकर ओ.एच.ई.लाइन को ठीक किया गया और उसे चार्ज कर ट्रेन परिचालन सुचारू किया गया।

इस प्रकार कीमैन लारेंस की सतर्कता के परिणामस्वरूप संभावित रेल दुर्घटना को टाला जा सका एवं टी.आर.डी. विभाग द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही से रेल परिचालन सुचारू बनाया जा सका। यह पेड़ पहाड़ी पर किन्ही अज्ञात व्यक्तियों द्वारा काटा जा रहा था,जिसके गिरने से ओ.एच.ई. का कैटनरी वायर टूट गया था। उक्त मामले में रेल सुरक्षा बल आउट पोस्ट होशंगाबाद द्वारा मामला पंजीकृत कर घटना कारित करने वाले अज्ञात व्यक्तियों की तलाश की जा रही है। मण्डल रेल प्रबंधक उदय बोरवणकर ने कीमैन श्री लारेंस की इस सतर्कता एवं कर्तव्य निष्ठा पूर्ण कार्य की सराहना की है एवं उन्हें व्यक्तिगत रूप से सम्मानित करने के लिये सोमवार को मण्डल कार्यालय में आमंत्रित किया है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »