28 Mar 2024, 17:17:20 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Lifestyle

छुट्टियों और पार्टियों के मौसम में सेहत का भी ऐसे रखें ख्याल...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 25 2019 2:23PM | Updated Date: Dec 25 2019 2:23PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

कोलकाता। क्रिसमस और नववर्ष के साथ छुट्टियों और पार्टियों का मौसम शुरू हो गया है और इस दौरान खानपान पर नियंत्रण मुश्किल से रह पाता है जिसका खामियाजा खराब सेहत के रूप में भुगतना पड़ता है लेकिन कुछ खास उपायों पर अमल कर इस परेशानी से बचा भी जा सकता है। कोलकाता के फोर्टिस अस्पताल के कंसल्टेंट इंटरनल मेडिसीन विभाग के डॉ जॉयदीप घोष ने इस संबंध में लोगों को कुछ खास सलाहें दी है जिसे अपनाकर पार्टी के अगले दिन सेहत को लेकर परेशान होने से बचा जा सकता है।
 
डॉ घोष ने सलाह दी हे कि ,‘‘ शराब के साथ कुछ स्रैक्स भी लें। खाली पेट शराब न लें। दो पेग से ज्यादा शराब न लें।  साथ में वसायुक्त-प्रोटीनयुक्त खाद्य पदार्थ का सेवन करना अच्छा रहता है। अपने दोस्तों का ध्यान रखें और यह सुनिश्चित करें की जिसने शराब न नी हो , वही गाड़ी चलाए। विभिन्न प्रकार के अल्कोहल को मिलाकर न पिएं।’’  उन्होंने कहा, ‘‘इस दौरान अगर आप फिर भी खान-पान पर नियंत्रण न रख पाएं हो और फिर सेहत को लेकर चिंतित हों तो कुछ खास टिप्स को अपनाकर राहत पा सकते हैं- खूब पानी पिएं, अगले दिन अच्छा नाश्ता करें और अच्छी नींद लें।        
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »