29 Mar 2024, 19:02:25 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Lifestyle

ऐसे दें गरबा में खुद को स्टाइलिश लुक

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 21 2017 1:45PM | Updated Date: Sep 21 2017 1:45PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नौ दिवसीय नवरात्र उत्सव गुरुवार से शुरू हो रहा है और इस समय अपनी सुंदरता बढ़ाने के लिए आपको अच्छे कपड़ों के साथ-साथ सही मेकअप टिप्स की भी आवश्यकता है। अगर आप पार्लर में कई घंटे बिताने के मूड में नहीं हैं तो यहां हम कुछ ऐसे सिंपल टिप्स दे रहे हैं जिनसे आप बिना किसी परेशानी के खुद को संवार सकती हैं।
 
नौ दिन में हर दिन का मेकअप कुछ डिफरेंट रहे इसलिए इस डांडिया सीजन के लिए आपको सबसे ट्रेंडी हेयर और मेकअप स्टाइल की सलाह दे रहे हैं। आप मेकअप एक्सपर्ट दीपक के आइडियाज फॉलो कर अलग-अलग दिन ट्रेंडी, ट्रेडिशनल, ग्लैमर, सिंपली ब्यूटी लुक अपनाकर अपनी खूबसूरती से डांडिया नाइट में चार चांद लगा सकती हैं।
 
- अपनी ब्यूटीफुल बॉडी को कम्पलीट क्लीनअप पैकेज देने के बाद ब्लीच, फेशियल से निखारें, जिससे नौ दिन आपकी त्वचा जवां और फ्रेश नजर आएगी।
 
-  नौ दिन तक जिस प्रकार अलग-अलग ड्रेसअप इम्पोर्टेंट है, वैसे ही हर दिन चेहरे की चमक बनाए रखने के लिए सबसे पहले प्राइमर लगाएं, इससे मेकअप लंबे समय तक टिका रहेगा। इसके साथ ही वाटरप्रूफ मेकअप चुनें ताकि पसीने से यह निकले नहीं। 
 
-  आप प्राइमर यूज नहीं करतीं तो मॉइश्चराइजर लगाएं, यदि आपकी त्वचा ऑइली है तो एस्ट्रीजेंट लोशन लगाएं। कुछ देर बाद फाउंडेशन लगाने से पहले कंसीलर लगाएं। स्पेशल मौके पर आप गोल्डन फाउंडेशन भी लगा सकती हैं, जिससे आपके चेहरे को एक नई चमक मिलेगी।
 
-  कंसीलर आपके लुक को पूरी तरह बदल सकता है। यह आंखों के नीचे बने काले घेरों को छिपाता है, अगर रंग सांवला है तो पीले शेड वाला कंसीलर लेना चाहिए, जो त्वचा के रंग से दो शेड हल्का हो।
 
-  इसके बाद चेहरे पर बेस फाउंडेशन लगाएं। फाउंडेशन में लिक्विड क्रीम मिलाकर तथा आपके गालों की हड्डियों को उभार देकर, आपकी त्वचा में निखार लाया जा सकता है तथा उसे दमकाया जा सकता है। जब आपको ऐसा लगे कि मौसम के कारण आपकी त्वचा चमकहीन दिख रही है तो आप इस सलाह का उपयोग कर सकते हैं।  
 
-  आंखों में आई लाइनर की जगह आईकोनिक या वाटरप्रूफ काजल का इस्तेमाल करें और अगर आपका कलर साफ है तो पिंक, ग्रीन, पिच, ब्लू जैसे शेड्स का आई शेडो लगाएं। यदि आपकी त्वचा सांवली है तो ब्राउन, गोल्डन, मेहरून जैसे शेड्स बहुत सुंदर लगते है। पलकों का आकर्षण बढ़ाने के लिए काले रंग के अलावा अन्य किसी रंग का मस्कारा लगाएं। नीले रंग के लिए इंग्लेट कलर प्ले के मस्कारे का उपयोग करें। आंखों को हाईलाइट करने का खूब चलन है, अगर आप मेकअप हैवी कर रही है तो आंखों पर लाइट मेकअप करें, अगर आंखों पर हैवी मेकअप करें तो मेकअप हल्का रखें।
 
-  आप गौरी हैं तो पिंक ब्लशर का इस्तेमाल करें, यदि त्वचा पीली है तो ओरेंज कलर न लगाएं। गहरा रंग होने पर रोज, कॉपर, प्लम, ब्रोंज कलर्स के ब्लशर का इस्तेमाल कर सकती हैं। नवरात्र के मेकअप में बिंदी सबसे महत्वपूर्ण होती है, ऐसे में बड़ी बिंदी लगाना ना भूलें। अपनी ड्रेस के मेचिंग की बिंदी भी लगा सकती हैं या फिर डेकोरटिव बिंदी लगा सकती हैं। बिंदी के आसपास स्पार्कल स्टोन लगाएं।
 
-  लिपस्टिक लगाने से पहले लिप लाइनर से आउट लाइन बनाएं और फिर लिपस्टिक लगाएं और लिपस्टिक डार्क कलर की ही प्रयोग करें तो ज्यादा अच्छा है, क्योंकि रात में डार्क लिपस्टिक जैसे महरून या रेड कलर लगाने से आप और सुंदर दिखेंगी और लिपलाइनर से आउट लाइन बनाने से लिपस्टिक सही शेप में आएगी। होंठों को ज्यादा हाईलाइट करें, डार्क रेड/पिंक लिपस्टिक आपको कम्पलीट लुक देगी। कैंडी ब्राउन और ब्राइट शेड्स के लिप्स आपके चेहरे की खूबसूरती बढ़ा सकते हैं, लेकिन कुछ डिफरेंट के लिए पिंक कलर, कोरल ब्राइट फूशिया, एप्रिकॉट और हर किसी का हर टाइम फेवरेट रेड कलर लिप-मेकअप के ट्रेंडी फैशन में है। 
 
-  बालों में चोटी और चोटी के अलग-अलग स्टाइल इस नवरात्र का सबसे बड़ा फैशन ट्रेंड है। ज्यादा परंपरागत लुक और खासकर लड़कियों के लिए लंबे बालों में बड़े कर्ल, एक तरफ की गई चोटी फैशन में रहेंगे। ज्यादा मॉडर्न लुक के लिए वाटरफॉल चोटी, फिशटेल चोटी या रोप चोटी भी की जा सकती है, अगर आप और ज्यादा परंपरागत लुक चाहती हैं, तो मांग किए बिना बिखरे स्टाइल में बनाए हुए बन में मांग टीका पहनना आपके लिए परफेक्ट होगा। खुले बालों से बचें, क्योंकि सितंबर के इस महीने में उमस आपके बालों को खराब कर देगी और आप कोई भी स्टाइल नहीं कर पाएंगी। हाई-बन स्टाइल आपके लिए प्रेक्टिकली सुविधाजनक तो होगी ही, साथ ही ये फैशन में अभी टॉप पर है।
 
-  गहनों और ड्रेस बिना गरबा शृंगार बिल्कुल अधूरा है तो गरबे में लहंगा-ओढ़नी ही मुख्य ड्रेस होते हैं। अब आप अपनी गरबा ड्रेस के अनुसार ज्वेलरी पहन सकते हैं, जिसमें करधनी और बाजूबंद पहनना न भूलें। बिंदी, टीका, बड़े झुमके और कंठी हार ड्रेस के अनुसार चुनें अगर लहंगे की लंबाई छोटी है तो पैर में मोटी पायजेब पहनें।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »