23 Apr 2024, 11:03:06 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment » Hollywood

आॅस्कर 2018 : 'द शेप आॅफ वाटर' को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 6 2018 11:58AM | Updated Date: Mar 6 2018 11:58AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

फिल्मी दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित 90वें अकादमी अवॉर्ड का आयोजन इस बार लॉस एंजिल्स फिलारमॉनिक के साथ मिलकर किया गया। इस अवॉर्ड फंक्शन का आयोजन कैलिफोर्निया के डोल्बी थिएटर में किया जा रहा है। फिल्म से जुड़े दुनियाभर के तमाम कलाकार इस अवॉर्ड की चाहत में जमकर मेहनत करते हैं।
 
'आॅस्कर अवॉर्ड' में वाइन का ग्लास थामे कुर्सियां लांघती दिखीं जेनिफर लॉरेंस दि विंटर्स बोन, एक्स मैन और अमेरिकन हसल जैसी शानदार फिल्मों के लिए पहचानी जाने वाली अभिनेत्री जेनिफर लॉरेंस की एक के बाद एक कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। अपनी बेफिक्री और शानदार एक्टिंग स्किल्स के लिए पहचानी जाने वाली जेनिफर इन तस्वीरों में व्हाइट वाइन का ग्लास हाथ में थामें आॅस्कर अवॉर्ड्स समारोह के लिए लगी हुई सीटों के ऊपर से चढ़कर जाती हुई नजर आ रही हैं।
 
जेनिफर के प्रशंसकों ने उनकी इन तस्वीरों पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है- आपकी इसी बेफिक्री के लिए हमें आपसे प्यार है। बता दें कि चमकीली गाउन में लॉरेंस बेहद खूबसूरत लग रही थीं, लेकिन उनकी हरकत ने अवॉर्ड समारोह में सबका ध्यान खींचा । यह पहला मौका नहीं है जब लॉरेंस की ये बेफ्रिकी नजर आई हो, बल्कि अवॉर्ड्स शोज के दौरान पहले भी उनके कई वाइल्ड मोमेंट्स कैप्चर किए गए हैं।
 
नहीं पहुंची देसी गर्ल
पिछले दो सालों से 'आॅस्कर अवॉर्ड' फंक्शन में शामिल होकर देश का नाम रोशन करने वाली बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा इस साल इस अवॉर्ड समारोह में शामिल नहीं हुईं। बता दें कि प्रियंका इस अवॉर्ड फंक्शन का हिस्सा इसलिए नहीं बन पाईं क्योंकि उनकी तबियत बिगड़ गई थी और इसकी जानकारी उन्होंने अपने फैंस और दोस्तों को सोशल मीडिया के जरिए दी।

रेड कार्पेट पर हसीनाओं ने बिखेरा खूबसूरती का जलवा
कैलिफोर्निया के डोल्बी थिएटर में सोमवार को फिल्मी दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स 'आॅस्कर' के 90वें संस्करण का आयोजन किया गया। हमेशा की तरह इस बार भी रेड कार्पेट पर अदाकाराओं ने अपने जबरदस्त स्टाइल से लोगों का ध्यान आकर्षित किया। बता दें कि इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड फंक्शन के रेड कारपेड पर गैल गैडोट, मार्गट रॉबी, एमा स्टोन, एलिसन जैनी समेत कई हसीनाओं ने अपना जलवा बिखेरा।
 
गैल गैडोट
पिछले साल रिलीज हुई फिल्म 'वंडर वुमेन 'के जरिए लोगों को चौंकाने वाली गैल गैडोट ने रेड कारपेट पर खास अंदाज में जलवा बिखेरा। सिल्वर रंग के गिवैंची गाउन में वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
 
मार्गट रॉबी
अभिनेत्री मार्गट रॉबी इन दौरान सफेद रंग की खूबसूरत गाउन में दिखीं। बता दें कि मार्गट रॉबी सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री कैटेगरी के लिए नॉमिनेट हुई थीं, लेकिन वह फ्रांसेस मैकडॉरमैंड से मात खा गई।
 
फ्रांसेस मैकडॉरमैंड
गोल्डन और भूरे रंग के गाउन में फ्रांसेस लाजवाब लग रही थीं। 
 
एलिसन जैनी
एलिसन जैनी लाल रंग के खूबसूरत गाउन में दिखीं। एलिसन ने इस गाउन के साथ लाल रंग का ही क्लच लिया था, जो उनकी इस ग्लैमरस लुक में चार चांद लगा रहा था।
 
जेनिफर लॉरेंस  
जेनिफर लॉरेंस काले रंग की सिमरी ड्रेस में नजर आईं। बता दें जेनिफर ने इस अवॉर्ड फंक्शन में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी क्योंकि वह वाइन का ग्लास लिए हुए कुर्सियां लांघती हुई नजर आईं।
 
जेनिफर गार्नर
जेनिफर गार्नर भी रेड कारपेट पर जलवे बिखेरती हुई नजर आईं। जेनिफर इस दौरान नीले रंग की खूबसूरत गाउन में दिखी।
 
निकोल किडमैन 
निकोल किडमैन नीले रंग के आॅफ शोल्डर गाउन में बेहद ग्लैमरस लग रही थीं। 
 
ये रहे विजेता
 
बेस्ट फिल्म : द शेप आॅफ वॉटर
बेस्ट डायरेक्टर : गुईलर्मो डेल टोरो (द शेप आॅफ वाटर)
बेस्ट एक्ट्रेस : फ्रान्सेस मैकडॉरमैंड (थ्री बिलबोर्ड्स आॅउटसाइड
इबिंग, मसूरी)
बेस्ट एक्टर : गेरी ओल्डमैन (डार्केस्ट आॅर)
बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले : गेट आउट
बेस्ट अडाप्टेड स्क्रीनप्ले : कॉम मी बॉय योर नेम
बेस्ट एनिमेटेड फीचर्स : कोको
बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग : रिमेंमबर मी (कोको)
बेस्ट डाक्यूमेंट्री फीचर्स : इकैरस
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट : हैवन इज अ ट्रैफिक जैम आॅन द 405
बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म : अ फनटैस्टिक वुमन
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस : एलिसन जेनी (आई, टोनी)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर : सैम रॉकवेल (थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड
इबिंग, मसूरी)
बेस्ट मेकअप एंड हेयरस्टाइल : डार्केस्ट आॅर
बेस्ट फिल्म एडिटिंग : डनकिर्क
बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स : ब्लेड रनर 2049
बेस्ट शॉर्ट फिल्म (लाइव एक्शन) : द साइलेंट चाइल्ड
बेस्ट शॉर्ट फिल्म (एनिमेटेड) : डियर बास्केटबाल
बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले : गेट आउट
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन : द शेप आॅफ वाटर
बेस्ट सिनेमेटोग्राफी : ब्लेड रनर 2049
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन : फैंटम थ्रेड
बेस्ट साउंड एडिटिंग : डनकिर्क
बेस्ट साउंड मिक्सिंग : डनकिर्क
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »