23 Apr 2024, 20:16:49 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

हॉकी विश्व कप : ओलिंपिक चैंपियन अर्जेंटीना की स्पेन पर रोमांचक जीत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 30 2018 10:51AM | Updated Date: Nov 30 2018 10:52AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

भुवनेश्वर। अगस्टीन मजिली और गोंजालो पिलेट को दो-दो गोलों की बदौलत ओलिंपिक चैंपियन अर्जेंटीना ने हॉकी विश्व कप टूर्नामेंट में अपने अभियान की विजयी शुरुआत करते हुए स्पेन को गुरुवार को पूल ए के बेहद रोमांचक मुकाबले में 4-3 से हरा दिया।
 
कलिंगा स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में स्पेन ने मजबूत अर्जेंटीना के खिलाफ मैच में दो बार बढ़त बनाई, लेकिन अर्जेंटीना ने दोनों बार बराबरी हासिल की और फिर 49 वें मिनट में बढ़त बनाते हुए मैच अपने कब्जे में कर लिया। स्पेन ने विश्व की दूसरे नंबर की टीम अर्जेंटीना को तीसरे मिनट के गोल से चौंका दिया। एनरिक गोंजालेज ने मैदानी गोल से स्पेन को आगे किया, लेकिन अर्जेंटीना ने चौथे ही मिनट में मजिली के गोल से बराबरी हासिल कर ली। जोसेप रोमेयू ने 14वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर स्पेन को फिर आगे किया। 
 
मजिली ने 15वें मिनट में मैदानी गोल दागा और स्कोर 2-2 से बराबर हो गया। इसी मिनट में अर्जेंटीना को पेनल्टी कॉर्नर मिला और पिलेट ने ओलिंपिक चैंपियन को बढ़त दिलाने वाला गोल दाग दिया। विसेन्क रुइज ने 35वें मिनट में स्पेन को 3-3 से बराबरी दिला दी। पिलेट ने 49वें मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर का पूरा फायदा उठाते हुए अर्जेंटीना के लिए 4-3 की बढ़त दिलाने वाला गोल कर दिया जो अंतत: मैच विजयी साबित हुआ। वहीं एक अन्य मैच में जेनेस स्टीफन के 56वें मिनट के गोल से राष्ट्रमंडल खेल रजत विजेता न्यूजीलैंड ने विश्व की 20वें नंबर की टीम फ्रांस को पूल ए मैच में 2-1 से हरा दिया। 
 
टीमों को चीयर करने ओडिशा पहुंचे सलमान 
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान यहां चल रहे पुरुष हॉकी विश्वकप में टीमों को चीयर करने के लिए ओडिशा पहुंच गए हैं। ओडिशा में कटक स्थित बाराबती स्टेडियम में उद्घाटन समारोह के दूसरे चरण के लिए सलमान यहां पहुंचे हैं। सलमान यहां बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पहुंचे। उनके स्वागत में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और राज्य सरकार के अधिकारी मौजूद थे। कड़ी सुरक्षा के बीच सलमान को सड़क से कटक ले जाया गया। हजारों प्रशंसक सलमान की झलक पाने के लिए हवाई अड्डे और सड़कों पर मौजूद रहे, जिससे सलमान को अपनी कार तक पहुंचने में बहुत परेशानी झेलनी पड़ गई। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »