29 Mar 2024, 10:10:57 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

मनप्रीत की कप्तानी में प्रो लीग की टीम चयनित

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 13 2020 4:38PM | Updated Date: Jan 13 2020 4:38PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। हॉकी इंडिया (एचआई) ने सोमवार को मनप्रीत सिंह की कप्तानी में आगामी एफआईएच हॉकी प्रो लीग-2020 के लिये अपनी 20 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी। ओडिशा के भुवनेश्वर स्थित कलिंगा स्टेडियम में मनप्रीत की कप्तानी वाली भारतीय टीम 18 और 19 जनवरी को हॉलैंड के खिलाफ लीग के अपने ओपनिंग मुकाबलों में उतरेगी। मुख्य कोच ग्राहम रीड की टीम में अनुभवी मिडफील्डर चिंगलेनसाना  सिंहकी वापसी हो रही है जो फरवरी में हुई राष्ट्रीय चैंपियनशिप से ही बाहर हैं। वह टखने में चोट के कारण बाहर हो गये थे। वहीं एफआईएच पुरूष सीरीजÞ फाइनल में कलाई में चोट लगा बैठे युवा सुमित भी कलाई में चोट के बाद वापसी कर रहे हैं।
 
टीम की कप्तानी मनप्रीत और उपकप्तानी हरमनप्रीत  सिंहको सौंपी गयी है, टीम में पी आर श्रीजेश, कृष्ण बी पाठक, गुरिंदर  सिंह, अमित रोहिदास, सुरेंद्र कुमार और अनुभवी बीरेंद्र लाकड़ा शामिल है। ड्रैग फ्लिकर रूपदिंर  पाल सिंह, विवेक सागर और नीलकांता शर्मा को भी टीम में जगह मिली है।
 
कोच रीड ने चयन पर कहा,‘‘ हमने हॉलैंड जैसी मजबूत टीम के सामने लगभग अनुभवी टीम चुनी है। ओलंपिक क्वालिफायर में चोटिल हुये वरूण टीम के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं लेकिन उन्हें टीम में नहीं चुना गया है। हालांकि अनुभवी चिंगलेन और सुमित की वापसी हो रही है। दोनों लंबे समय से ट्रेनिंग कर रहे हैं। गुरजंत ने भी ट्रेनिंग में अच्छी वापसी से टीम में जगह बनाई है। रीड ने साथ ही कहा कि भारत के लिये प्रो लीग में मजबूत टीमों का सामना करने और अच्छा खेलने का यह अहम मौका है। भारत 18-19 जनवरी को हॉलैंड, 8-9 फरवरी को बेल्जियम और 21-22 फरवरी को आस्ट्रेलिया से मुकाबले में उतरेगी। 
 
टीम इस प्रकार है- हरमनप्रीत  सिंह(कप्तान), पी आर श्रीजेश, कृष्ण बहादुर पाठक, हरमनप्रीत  सिंह (उपकप्तान), अमित रोहिदास, सुरेंद्र कुमार, बीरेंद्र लाकड़ा, रूंपिंदर पाल सिंह, विवेक सागर प्रसाद, चिंगलेनसाना सिंह, नीलकांता शर्मा, सुमित, गुरजंत सिंह, एस वी सुनील, ललित कुमार उपाध्याय, मनदीप सिंह, आकाशदीप सिंह, गुरसाहिबजीतंसिंह, कोठाजीत सिंह । 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »